Australia ने न्यूजीलैंड को 50 रन से हराया, फिंच ने बनाया रिकॉर्ड

0
1000
Australia beat New Zealand by 50 runs, Finch sets new record latest sports
Advertisement

 T-20 सीरीज में Australia और न्यूजीलैंड 2-2 मैच जीतकर बराबरी पर

नई दिल्ली। Australia और न्यूजीलैंड के बीच चल रही T-20 के पांच मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 50 रनों से शिकस्त दी। कप्तान एरोन फिंच की नाबाद 79 रन की पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने जी. हांसिल की और पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर कर ली।

Qatar Open 2021: सेमीफाइनल में हारकर Sania Mirza बाहर

Australia ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी 

Australia ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए। इसके बाद 157 रन के टारगेट को अचीव करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में महज 106 रन पर सिमेट दिया। और 55 रनों से शानदारी जीत दर्ज की।

WTT Contender Series : शरत कमल प्री क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर

आखिरी मुकाबला 7 मार्च को

सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 7 मार्च को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम शुरूआती दो मैचों को जीत कर श्रृंखला में 2-0 से आगे थी, लेकिन Australia ने लगातार 2 मैच जीत कर शानदार वापसी की। अब एरोन फिंच टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

India vs England: दूसरे दिन भारत को 89 रनों की बढ़त, स्कोर 294/7

मैन ऑफ द मैच रहे फिंच

मैन ऑफ द मैच फिंच ने पारी का आगाज करते हुए नाबाद रहे। उन्होंने 55 गेंदों का सामना करके पांच चौके और चार छक्के जड़े। दूसरी छोर से हालांकि मैथ्यू वेड (14), जोस फिलिप (13), ग्लेन मैक्सवेल (18) और मार्कस स्टोइनिस (19) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने 3 जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 2 और मिचेल सेंटनर ने एक विकेट लिया।

रिचर्डसन ने चटकाए 3 विकेट 

157 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। टीम पारी के दौरान किसी भी समय जीत की स्थिति में नहीं दिखी। Australia के लिए तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने 3 जबकि एशटन एगर, एडम जम्पा और ग्लेन मैक्सवेल की स्पिनरों की तिकड़ी ने 2-2 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here