Home Cricket India vs England: दूसरे दिन भारत को 89 रनों की बढ़त,...

India vs England: दूसरे दिन भारत को 89 रनों की बढ़त, स्कोर 294/7

0
India vs England Test Series 4th Test Day 2, Virat Kohli, Rogit Sharma, Live Cricket Score Latest Sports

अहमदाबाद। India vs England 4 टेस्ट की सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 294 रन बना लिए हैं। भारत को 89 रनों की बढ़त मिल चुकी है। इससे पहले भारत को संकट से उबारने में रिषभ पंत और रोहित शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रिषभ ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ा। वहीं रोहित शर्मा ने 49 रनों की पारी खेली। फिलहाल क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर (60) और अक्षर पटेल (11) मौजूद हैं।

इससे पहले कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले बेन स्टोक्स की गेंद पर बेन फोक्स को कैच थमा बैठे। इससे ठीक पहले कल के नाबाद चेतेश्वर पुजारा भी 17 रनों के निजी स्कोर पर जैक लीच का शिकार बन गए। पहले दिन भारत को ओपनर शुभमन गिल के तौर पर पहला झटका लगा था। गिल बिना खाता खोले ही वापस लौट गए थे। इसके बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया था।

इंग्लैंड की पहली पारी 205 पर सिमटी

पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। अक्षर पटेल और आर अश्विन की फिरकी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज एक बार फिर से मुश्किल मे नजर आए। दोनों ने मिलकल 7 विकेट चटकाए। अक्षर ने 4 जबकि अश्विन को तीन सफलता हासिल हुई। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दो जबकि वाशिंग्टन सुंदर ने एक विकेट चटकाया।

Swiss Badminton Open: सिंधु, श्रीकांत, सात्विक-चिराग और सात्विक-पोनप्पा क्वार्टर फाइनल में

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉले, डॉम सिब्ले, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, बेन फोक्स (विकेटकीपर), डैनियल लॉरेंस, डोमनिक बेस, जैक लीच, ओली पोप और जेम्स एंडरसन।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version