AUS vs WI दूसरा टेस्ट आज शाम से, ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI में स्मिथ की वापसी

501
Advertisement

सेंट जॉर्ज। AUS vs WI दूसरा टेस्ट मैच आज शाम 7.30 बजे से ग्रेनेडा में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में तीन दिनों के भीतर 40 विकेट गिरने के बाद अब दोनों टीमें दूसरी परीक्षा के लिए तैयार हैं, और इस बार राहत की उम्मीदें पिच पर टिकी हैं। पहले टेस्ट में केवल चार अर्धशतक बने और सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी 65 रन की रही। इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में बल्लेबाजों की कमजोरियों ने पूरी तरह से उजागर किया कि हालात कितने चुनौतीपूर्ण थे। हालांकि अब दूसरे टेस्ट में दोनों टीमें अपनी बल्लेबाजी पर पूरी तरह फोकस करना चाहेंगी।

क्रैग ब्रैथवेट खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी लंबे समय से उसकी कमजोरी रही है। हालांकि शाई होप और रोस्टन चेज ने बारबाडोस में सकारात्मक संकेत दिए। लेकिन, कई बल्लेबाज अभी भी अनुभवहीन और अस्थिर दिखाई देते हैं। टीम निर्माण की प्रक्रिया में है और कुछ खिलाड़ी वर्षों बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। AUS vs WI इस दूसरे टेस्ट में कप्तान क्रेग ब्रैथवेट अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं। हालांकि उन्हें एक बार फिर मिचेल स्टार्क का सामना करना होगा, जिन्होंने उन्हें बारबाडोस में दोनों पारियों में आउट किया था। स्टार्क अब 400 टेस्ट विकेट के बेहद करीब हैं, उन्हें सिर्फ 9 विकेट की जरूरत है।

Vaibhav Suryavanshi बने नए सिक्सर किंग, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रचा इतिहास

शीर्ष क्रम की नाकामी से जूझ रहा है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की चिंता वेस्टइंडीज से अलग है। डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद से शीर्ष क्रम में स्थायित्व नहीं आ सका है। सैम कोनस्टास और कैमरन ग्रीन को मौके तो मिल रहे हैं, लेकिन बारबाडोस में दोनों ही बल्लेबाज प्रभावशाली नहीं दिखे। कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड और स्टीव स्मिथ दोनों ने इन युवाओं को लेकर संयम बरतने की अपील की है। हालांकि, AUS vs WI दूसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ का नंबर 4 पर लौटना टीम के लिए संबल बनेगा। उन्होंने कई बार मुश्किल समय में टीम को संभाला है। ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द अपना स्थायी टॉप-6 तय करना होगा, खासकर जब एशेज नजदीक आ रही है।

SL vs BAN: बांग्लादेश ने 5 रनों में गंवाए 7 विकेट, पहले वनडे में श्रीलंका की इकतरफा जीत

ग्रेनेडा में नहीं होगी बारबाडोस जैसी खतरनाक पिच

उम्मीद की जा रही है कि ग्रेनेडा की पिच बारबाडोस जैसी नहीं होगी और बल्लेबाजों को कुछ राहत मिलेगी। फिर भी, यहां भी टिककर खेलना और धैर्य ही सफलता की कुंजी होगी। यह मुकाबला सिर्फ रन बनाने का नहीं, बल्कि अपनी-अपनी कमजोरियों से उबरने और सीरीज पर पकड़ मजबूत करने का है। ऐसे में कह सकते है कि ग्रेनेडा का वातावरण भले ही शांत और सुरम्य हो, लेकिन AUS vs WI दूसरे टेस्ट के दौरान मैदान के भीतर क्रिकेट का मिजाज बेहद चुनौतीपूर्ण और तीखा रहने वाला है।

IND vs ENG Day 1: शुभमन गिल का लगातार दूसरे टेस्ट में शतक, पहले दिन भारत का स्कोर 310/5

AUS vs WI मैच में वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग XI

क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, केसी कार्टी, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वॉरिकन / एंडरसन फिलिप, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।

AUS vs WI दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, बॉ वेबस्टर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

Share this…