IND vs ENG: आज शुभमन गिल को चाहिए महज इतने रन, सचिन-विराट सब होंगे पीछे

522
IND vs ENG 2nd test day2, today shubhman gill can create a new record, latest sports update
Advertisement

बर्मिंघम। IND vs ENG 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। सीरीज के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। ये इस दौरे पर गिल का दूसरा शतक है। इससे पहले मैच में भी गिल ने पहले ही दिन शतक ठोक डाला था, जिसके बाद अब फिर से दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन गिल ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया। ये कारनामा आज तक टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की धरती पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी नहीं कर पाए थे। वहीं अब दूसरे दिन गिल के सामने एक और रिकॉर्ड तोडऩे का सुनहरा मौका है। जिसके बाद एक झटके में गिल पूर्व बल्लेबाज विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी पीछे छोड़ देंगे।

आज गिल के निशाने पर होगा ये खास रिकॉर्ड

पहले दिन का खेल खत्म होने तक गिल ने 114 रन बना लिए थे। ऐसे में अब IND vs ENG दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन फैंस को कप्तान गिल से दोहरे शतक की उम्मीद होगी। वहीं गिल अब एजबेस्टन में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर कर सकते हैं। जो फिलहाल विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने यहां 149 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत का नाम आता है, जिन्होंने इस मैदान पर 146 रन की पारी खेली थी। वहीं पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने यहां 122 रन बनाए थे। अब मैच के दूसरे दिन गिल इन सभी खिलाडिय़ों पीछे छोडक़र इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।

AUS vs WI दूसरा टेस्ट आज शाम से, ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI में स्मिथ की वापसी

अब तक भारत ने बनाए 5 विकेट खोकर 305 रन

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए थे। IND vs ENG टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के 5 विकेट केएल राहुल 2 रन, करुण नायर 31 रन, यशस्वी जायसवाल 87 रन, नीतीश रेड्डी 1 रन और ऋषभ पंत 25 रन के रूप में लगे थे। फिलहाल कप्तान गिल 114 और रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। जडेजा लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में थोड़ी लय में दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में फैंस को उनसे लंबी पारी की उम्मीद होगी। टीम इंडिया पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करना चाहेगी। आखिरी बार भारतीय टीम इस मैदान पर 410 रन बनाने के बाद भी हार गई थी।

Share this…