Asia Cup 2022: टीवी-मोबाइल पर कहां-कैसे देखें भारत-पाक का महामुकाबला

0
679
Asia Cup 2022 IND vs PAK Live Streaming Telecast Where When How To Watch Match
Advertisement

दुबई। Asia Cup 2022 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह हाई वोल्टेज मैच आज शाम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले ही दोनों देशों के करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों के बीच अपनी-अपनी टीम को बेहतर साबित करने की होड़ मची है। टीवी व्यूअरशिप के मामले में यह मैच नया रिकॉर्ड बना सकता है। महज 8 दिनों के अंतराल में दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाली टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ग्रुप राउंड में दो मैच जीती थी। वहीं, बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को एक जीत मिली थी।

टीम इंडिया सुपर-4 के इस मुकाबले में भी जीत दर्ज कर अपने रिकॉर्ड को बेहतर बनाने की कोशिश करेगी। हालांकि पाकिस्तान हमेशा पलटवार में मजबूत रहता है। पाक गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को काफी जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा। दोनों देशों के बीच खेले गए पिछले 5 टी20 मुकाबलो में से 4 में भारत ने जीत दर्ज की है। Asia Cup 2022 में दोनों ही टीमों को खिलाड़ियों की चोट की समस्या से जूझना पड़ रहा है। टीम इंडिया के 2 और पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी अब तक टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

यहां मिलेगी मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी जानकारी…

– कब होगा भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच Asia Cup 2022 में सुपर-4 राउंड का यह मुकाबला चार सितंबर यानी रविवार को खेला जाएगा।

– कहां होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

– कितने बजे शुरू होगा भारत-पाकिस्तान का मैच?
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे शुरू होगा। इससे पहले शाम 7ः00 बजे टॉस होगा।

Asia Cup 2022: पाक के खिलाफ भारत को बदलनी होगी रणनीति, पेस बैटरी से रहना होगा सतर्क

– किस टीवी चैनल पर होगा मैच का प्रसारण?
Asia Cup 2022 के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। स्टार स्पोर्ट्स 1, 3, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी पर यह मैच देखा जा सकता है।

– फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर होगी।

Ravindra Jadeja टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर, घुटने की चोट की कराएंगे सर्जरी

– भारत-पाकिस्तान मैच फ्री में कैसे देख सकते हैं?
डीडी फ्री डिश में इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। ऐसे में आप फ्री में मैच देख सकते हैं।

AUS vs ZIM: 18 गेंदों में 5 विकेट झटके, इस गेंदबाज ने अकेले दम पर दी ऑस्ट्रेलिया को मात

Asia Cup 2022: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई।

पाकिस्तानः बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, हसन अली/मोहम्मद हसनैन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here