Home Cricket AUS vs ZIM: 18 गेंदों में 5 विकेट झटके, इस गेंदबाज ने...

AUS vs ZIM: 18 गेंदों में 5 विकेट झटके, इस गेंदबाज ने अकेले दम पर दी ऑस्ट्रेलिया को मात

0
AUS vs ZIM 3rd ODI Zimbabwe Ryan Burl Got 5 wickets in 18 balls, beat Australia

नई दिल्ली। AUS vs ZIM: कभी ना कभी हर किसी का दिन आता है। ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे मैच में यह कहावत सटीक साबित हुई है। सभी कयासों को पलटते हुए इस मैच में जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से शिकस्त दे दी। AUS vs ZIM मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए हार से भी ज्यादा चिंताजनक बात उसके खिलाड़ियों का प्रदर्शन है।

टीम के 9 खिलाड़ी दहाई का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाए। जिम्बाब्वे के गेंदबाज रेयान बर्ल इस जीत के हीरो रहे। जिन्होंने महज 18 गेंदों के अंतराल पर ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों को आउट कर टीम को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया।

रेयान की इस घातक गेंदबाजी के बल पर जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को 31 ओवर्स में महज 141 रनों पर ऑलआउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 94 रनों की पारी डेविड वॉर्नर ने खेली। बाकी 9 बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके। जवाब में जिम्बाब्वे ने 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिम्बाब्वे की इस जीत के हीरो रहे रेयान बर्ल।

Asia Cup 2022: भारत-पाक के ये दो खिलाड़ी चोटिल, सुपर-4 में ये हो सकती है प्लेइंग XI

बर्ल ने रचा इतिहास

रेयान बर्ल ने जिम्बाब्वे के लिए इतिहास रच दिया। AUS vs ZIM तीसरे वनडे में बर्ल ने 5 विकेट झटके। बर्ल की गेंदों पर आउट होने वाले बल्लेबाजों में डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, एस्टन एगर, मिचेल स्टॉर्क और जोस हेजलवुड शामिल रहे। ये सभी दिग्गज बल्लेबाज बर्ल की गेंदों पर असहाय दिखाई दिए और अपने विकेट गंवा दिए।

Asia Cup 2022: रविवार को फिर होगी भारत-पाक भिड़ंत, ये है सुपर-4 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

डेविड वॉर्नर ने खेली 94 रनों की पारी 

AUS vs ZIM 3rd ODI में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे बड़ी पारी डेविड वॉर्नर ने खेली और उन्होंने 96 गेंदों पर 2 छक्के और 14 चौकों की मदद से 94 रन बनाए और 6 रन से अपने शतक से चूक गए। वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ग्लेन मैक्सवेल दूसरे नंबर पर रहे और उन्होंने 19 रन की पारी खेली।

इसके अलावा कप्तान आरोन फिंच ने 5 रन, स्टीव स्मिथ ने एक रन, एलेक्स कैरी ने 4 रन, मार्कस स्टॉयनिस ने 3 रन, कैमरून ग्रीन ने 3 रन, एस्टन एगर शून्य रन, मिचेल स्टार्क 2 रन, हेजलवुड शून्य रन जबकि एजम जंपा ने नाबाद 2 रन की पारी खेली। इस मैच में जिम्बाब्वे के टास जीता था और ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहले बल्लेबाजी करने को कहा था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version