ACC Emerging Asia Cup: इंतजार खत्म, आज दोपहर 2 बजे भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान; रहना तैयार

0
360
Advertisement

कोलंबो। ACC Emerging Asia Cup: इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए की टीमें बुधवार को एसीसी इमर्जिंग एशिया कप-2023 में आमने-सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान का मैच जब भी हो, किसी भी स्तर पर हो, उस पर दुनिया की नजरें रहती हैं। इस मैच पर भी पूरे क्रिकेट जगत की नजरें रहेंगी। किसी और टीम के खिलाफ भारत और पाकिस्तान एक बार हार बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन चिर प्रतिद्वंदी के खिलाफ हार दोनों में से कोई भी टीम नहीं चाहती। इसलिए इस मैच के मायने बाकी मैचों से कहीं ज्यादा होते हैं।

Satwiksairaj के शॉट ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार को पीछे छोड़ा, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

किसी एक टीम का रुकेगा विजय रथ

भारत और पाकिस्तान का ACC Emerging Asia Cup में यह तीसरा मैच होगा। दोनों ही टीमों ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। दोनों ही टीमों ने यूएई-ए और नेपाल-ए को हराया है। ऐसे में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में जब दोनों टीमें भिड़ेंगी तो किसी न किसी टीम का विजयी रथ जरूर रुकेगा। नेपाल-यूएई को ज्यादा मजबूत नहीं माना जाता है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में असली परीक्षा तो इस मैच से शुरू होगी।

Ashes 2023: मैच से एक दिन पहले हुई इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की वापसी, कप्तान की पुष्टि

दोनों के लिए टूर्नामेंट का पहला कड़ा मुकाबला

इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए दोनों ही मजबूत टीमें हैं और इसलिए ये मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। दोनों टीमें जानती हैं कि ये मैच उनका ACC Emerging Asia Cup में असली चुनौती वाला मैच है क्योंकि शुरुआती दोनों मैचों में टीमें ज्यादा मजबूत नहीं थीं। इसलिए तैयारी भी दोनों ने इसी लिहाज से की होगी। भारत को अपनी कप्तानी में 2022 में अंडर-19 विश्व कप दिलाने वाले यश ढुल इस टूर्नामेंट में इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं आईपीएल में कमाल दिखाने वाले ध्रुव जुरैल, साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा भी इस टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा हैं।

SL vs PAK 1st Test: सऊद शकील ने दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास, पाकिस्तान को 149 रन की बढ़त

भारत को हर एरिया करना होगा मजबूत

जीत के लिए जरूरी है कि टीम इंडिया तीनों एरिया- बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग, तीनों में अच्छा करे। दोनों टीमों की बल्लेबाजी अभी तक अच्छी रही है। भारत ने ACC Emerging Asia Cup में दोनों मैच चेज करते हुए जीते हैं। उसने पहले मैच में यूएई के खिलाफ 176 रन चेज किए थे जिसमें कप्तान यश ढुल ने शतक जमाया था। नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया ने 168 रनों का टारगेट चेज किया था। इस मैच में साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं थीं। वहीं पाकिस्तान की बल्लेबाजी नेपाल के खिलाफ लडख़ड़ा गई थी लेकिन 180 रनों का टारगेट छह विकेट खोकर हासिल करने में सफल रही थी। यूएई के खिलाफ इस टीम ने 309 रन बनाए थे।

Yashasvi Jaiswal ने कभी नहीं बेची पानीपुरी, कोच ने किया बड़ा खुलासा

भारत को दूसरे खिताब की ख्वाहिश

इस मैच से पहले दोनों टीमें ACC Emerging Asia Cup में 2019 में भिड़ी थी। तब पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में भारत को हराया था। अब टीम इंडिया उस हार का बदला लेना चाहेगी। भारत ने 2013 में ये टूर्नामेंट जीता था और पाकिस्तान ने 2019 में। दोनों टीमें एक-एक बार ही ये ट्रॉफी उठा पाई हैं। अब दूसरी बार खिताब जीतने की कोशिश में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here