Home Cricket SL vs PAK 1st Test: सऊद शकील ने दोहरा शतक जड़कर रचा...

SL vs PAK 1st Test: सऊद शकील ने दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास, पाकिस्तान को 149 रन की बढ़त

0

गाले। SL vs PAK के पहले टेस्ट मैच में आज तीसरे दिन पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका पर 149 रन बढ़त बना ली है। गाले के गाले इंटरनेश्नल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान के सऊद शकील ने दोहरा शतक जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। वे 361 गेंदों में 208 रन की नाबाद लौटे थे।

Yashasvi Jaiswal ने कभी नहीं बेची पानीपुरी, कोच ने किया बड़ा खुलासा

SL vs PAK मैच में मेजबान श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95. 2 ओवर में 312 रन बनाए थे। इस स्कोर का पीछा करने उतरी मेहमान टीम पाकिस्तान ने ओवर में 121.2 ओवर में 461 रन बनाकर 149 रन बढ़त हासिल की। फिलहाल तीसरे दिन के अंत तक श्रीलंका ने खेलना शुरु कर दिया है और 3.4 ओवर में बिना कोई विकेट गवांए 14 रन बना लिए है। क्रीज पर ओपनर निशान मधुशंका 12 गेंदों में 8 रन तथा दिमुथ करूणारत्ने 10 गेंदों में 6 रन बनाकर मौजूद है।

ACC Emerging Asia Cup: महामुकाबले में बस एक दिन शेष, कल होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

जबरदस्त फॉर्म में यह सऊद शकील

पाकिस्तान के उभरते हुए युवा बल्लेबाज सऊद शकील इस समय शानदार फॉर्म से गुजर रहे है। वे श्रीलंका में दोहरा शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बन गए है। 23 वर्षीय सलमान का यह सिर्फ छठां अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच है। उन्होंने अब-तक खेले गए 6 मैचों की 11 पारियों में की 98.50 की औसत से 788 रन बना लिए है। जिसमें 5 अर्धशतक, 2 शतक तथा एक दोहरा शतक शामिल है।

Korea Open Badminton आज से, खिताबी सूखा खत्म करने उतरेंगे सिंधु और श्रीकांत

धनंजय के शतक से मजबूत हुआ श्रीलंका

SL vs PAK टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को मेहमान टीम पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शुरुआती समय में काफी परेशान किया। टीम ने सिर्फ 54 रन पर निशान मधुशंका(4), कुसल मेंडिस(12), कंप्तान दिमुथ करूणारत्ने(29) तथा दिनेश चंडीमल के रूप में अपने 4 विकेट गवां दिये थे। इसके बाद छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए धनंजय डी सिल्वा ने एंजिलो मैथ्यूज के साथ मिलकर टीम को संभाला। दोनों ने 197 गेंदों में 137 रन की साझेदारी की। मैथ्यूज 109 गेंदों में 64 रन बनाकर कैच आउट हो गए। वहीं, धनंजय ने पारी के अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 214 गेंदों में 122 रन की शतकीय पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट लिए।

IND vs WI: दूसरे टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया, 2 साल बाद वापसी करेगा यह खिलाड़ी!

सऊद शकील ने जड़ा पहला दोहरा शतक

SL vs PAK 312 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को इतनी खास शुरुआत नहीं मिली थी। पाकिस्तन ने अब्दुल्ला शफीक(19), इमाम-उल-हक(1), शान मसूद(39), कप्तान बाबर आजम(13) और सर्फराज अहमद(17) समेत अपनी आधी टीम को सिर्फ 101 रन पर गवां दिया था। इसके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सऊद शकील ने अघा सलमान के साथ मिलकर 214 गेंदों में रिकॉर्ड 177 रन की साझेदारी की। सलमान ने 113 गेंदों में 83 रन बनाए। वहीं, सऊद शकील ने 361 गेंदों में 208 रन बनाकर इतिहास रचा। श्रीलंका की ओर से रमेश मेंडिस ने 42.3 ओवर में 136 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट झटके। इसके अलावा प्रभाथ जयसूर्या ने 3 विकेट तथा विश्वा फर्नेंडो और कसुन रजिथा ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version