नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में खेले जा रहे आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 (U19 World Cup 2022) के क्वार्टर फाइनल में भले ही टीम इंडिया ने जगह बना ली है, लेकिन अपने पिछले मैच में टीम इंडिया ने जैसे-तैसे अपने 11 खिलाड़ी मैदान पर उतारे थे। क्योंकि कप्तान और उपकप्तान सहित 5 खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमित पाया गया था। हालांकि, भारत ने अपना आखिरी मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया और इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BBCI) ने पांच खिलाड़ियों को त्रिनिदाद एंड टोबैगो भेजने का फैसला किया है।
क्रिकेटर Harbhajan Singh कोरोना संक्रमित
यह है BBCI की योजना
BBCI ने दो बल्लेबाज, एक विकेटकीपर, एक ऑलराउंडर और एक पेसर को U19 World Cup 2022 के लिए भेजने का प्लान बनाया है। बोर्ड ने उदय सहारन, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), रिशिथ रेड्डी, अंश गोसाई और पीएम सिंह राठौर को इसके लिए चुना है। बीसीसीआई की लॉजिस्टिक्स टीम इन खिलाड़ियों को ट्रेवल प्लान पर काम कर रही है, क्योंकि एंटीगा में इन खिलाड़ियों को 6 दिन का अनिवार्य क्वारेंटाइन भी पूरा करना है। इसके बात के भी पूरे चांस हैं कि टीम इंडिया का क्वार्टर फाइनल मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा, जिससे कि बाकी खिलाड़ियों को कोरोना से उबरने में समय मिले।
Pro kabaddi league : दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच आज होगी टक्कर
6 खिलाड़ियों को किया आइसोलेट
ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में आयरलैंड के खिलाफ बुधवार को मैदान पर उतरने से पहले भारतीय कैंप में कोरोना के केस सामने आए थे। 6 खिलाड़ियों को आइसोलेट किया गया था। उसी शाम को फिर से सभी खिलाड़ियों का टेस्ट हुआ था और अच्छी बात ये थी कि पेसर वासु वत्स को कोरोना के लक्षण थे, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। ऐसे में अब 12 खिलाड़ी टीम के पास हैं और ऐसे में शनिवार को युगांडा के खिलाफ आखिरी लीग अपने निर्धारित समय पर खेला जाएगा। वहीं, खिलाड़ियों को एंटीगा भेजने की प्रक्रिया पर आखिरी फैसला शुक्रवार की शाम लिया जाएगा।