UWW ने Wrestling World Cup के लिए जारी किए नए नियम
शरीर का तापमान 37.5 सेंटिग्रेट से ज्यादा हुआ तो होंगे टूर्नामेंट से बाहर
नई दिल्ली। सर्बिया के बेलग्रेड में 12 से 18 दिसंबर तक होने वाले Wrestling World Cup से पहले इसमें भाग लेने वाले पहलवानों के लिए नया संकट खड़ा हो गया है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने Wrestling World Cup के लिए नए नियम बनाए हैं और वो नियम भारतीय पहलवानों के लिए बड़ी परेशानी बन सकते हैं। भारतीय पहलवानों को इन नियमों से विश्व कप में ज्यादा परेशानी इसलिए है कि इस बार विश्वकप में कई नामचीन देशों के पहलवान भाग नहीं ले रहे हैं। ऐसे में संभावना यही है कि भारतीय पहलवान इस विश्वकप में अपना डंका बजाएंगे। लेकिन नए नियमों की मार उनपर पड़ी तो मामला बिगड़ भी सकता है।
रचा इतिहास, पहली बार किसी भारतीय ने जीती Formula 2 रेस
दरअसल, UWW के नए नियमों के अनुसार Wrestling World Cup में हिस्सा लेने वाले सभी पहलवानों को 72 घंटे पहले कोरोना टेस्ट करवाना होगा। इसके अलावा अपनी मेडिकल हिस्ट्री भी उपलब्ध करवानी होगी। इसके अलावा जो सबसे बड़ी परेशानी का कारण है, वो यह है कि हर World Cup मैच से पहले पहलवान के शरीर का तापमान नापा जाएगा। किसी भी पहलवान के शरीर का तापमान 37.5 सेंटिग्रेट से अधिक नहीं होना चाहिए। इससे अधिक तापमान होने पर पहलवान को मैच से बाहर कर दिया जाएगा और प्रतियोगिता में आगे खेलने का मौका भी नहीं मिल सकेगा।
फजीहत के बाद बोले, Gold Medal पर नहीं लेनी थी कस्टम ड्यूटी, वापस देंगे पैसा
यह जांच हर मैच से पहले हर पहलवान की होगी। जिस राउंड में किसी पहलवान के शरीर का तापमान इससे ज्यादा मिला, उसी राउंड से उसे बाहर कर दिया जाएगा और Wrestling World Cup में उसका सफर यहीं समाप्त हो जाएगा।
UWW ने डब्ल्यूएचओ के इन नए नियमों को लागू करते हुए भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआइ) को भी पत्र भेजा है और कड़े नियमों की जानकारी दी है। डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर का कहना है कि Wrestling World Cup के नए नियमों से सभी पहलवानों को अवगत करा दिया गया है। प्रतियोगिता में क्यूबा, कनाडा, अमेरिका, जापान, कोरिया, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान देशों के पहलवान भाग नहीं ले रहे हैं और ईरानी पहलवान कुल चार वजन में ही भाग ले रहे हैं।