Home sports Boxing Pro-Boxing: आमने सामने होंगे भारत और अफगान बॉक्सर

Pro-Boxing: आमने सामने होंगे भारत और अफगान बॉक्सर

0
India And Afghanistan Will Compete in The International Pro-Boxing Competition during International Dussehra fair in kullu

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय दशहरा में अंतरराष्ट्रीय Pro-Boxing प्रतियोगिता में भारत और अफगानिस्तान के मुक्केबाज दमखम दिखाएंगे। जिला मुख्यालय कुल्लू में 18 और 19 अक्तूबर को यह प्रतियोगिता होगी। हिमाचल प्रदेश प्रोफेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन जिला कुल्लू के अध्यक्ष सुमित शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में अफगानिस्तान के पांच मुक्केबाज, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल सहित कुल 16 बॉक्सर प्रतियोगिता में हिस्सा होंगे। प्रो-बॉक्सिंग प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ छात्र माध्यमिक विद्यालय ढालपुर में होगी।

IPL2021: जानिए, ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ में कौन है आगे

कुल्लू जिले से संबंध रखने वाले बॉक्सर पूर्ण भी अफगान बॉक्सर से दो-दो हाथ करेंगे। अफगानिस्तान के बॉक्सर ने कुल्लू के पूर्ण को बॉक्सिंग के लिए ललकारा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश प्रो-बॉक्सिंग के जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इस तरह की प्रतियोगिताओं से हिमाचल जैसे छोटे राज्य के बॉक्सरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। हिमाचल प्रदेश Pro-Boxing एसोसिएशन का यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।

ISSF Junior Shooting World Championship: जूनियर शूटर्स ने किया कमाल, जीते 30 मेडल

नई दिल्ली। पेरू की राजधानी लीमा में चल रही आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप ( ISSF Junior World Championships) में भारत के जूनियर शूटर्स का शानदार प्रदर्शन किया है। इस चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाजों ने अब तक 30 मेडल भारत के नाम किए हैं। भारत के निशानेबाज अनीस भानवाला, आदर्श सिंह और विजयवीर सिद्धू ने पुरुषों की टीम इवेंट में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

Mohammad Nabi ने IPL में बनाया ये अनूठा रिकॉर्ड

भारत ने जर्मनी को दी शिकस्त 

ISSF Junior World Championships में अनीस भानवाला, आदर्श सिंह और विजयवीर सिद्धू की भारतीय तिकड़ी ने प्रतिद्वंदी जर्मनी टीम के फैबियन ओटो, फेलिक्स लुका हॉलफोथ और टोबियास गोसेल वाली जर्मनी की टीम को गोल्ड मेडल मुकाबले में मात दी। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 10 का स्कोर बनाया था।

ISSF Junior World Championships में भारत की मावनी सोनी ने 105 का स्कोर करते हुए जूनियर डबल ट्रैप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने इस मुकाबले में हमवतन यशाया हाफिज कॉन्ट्रैक्टर को हराया। वहीं हिताशा कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं। इस स्पर्धा में भारत के ही निशानेबाजों ने भाग लिया था। इसके अलावा पुरुष डबल ट्रैप इवेंट में विनय प्रताप सिंह चंद्रावत ने 120 का स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। जबकि, रजत सहजप्रीत सिंह और कांस्य मयंक शौकीन जीतने में सफल रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version