Home Cricket पाकिस्तान को झटका, Shoaib Maqsood टी20 विश्वकप से हुए बाहर

पाकिस्तान को झटका, Shoaib Maqsood टी20 विश्वकप से हुए बाहर

0

नई दिल्ली। 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) की जंग से पहले पाकिस्तान की टीम को जोरदार झटका लगा है। टीम के बल्लेबाज शोएब मकसूद (Shoaib Maqsood) पीठ की इंजरी के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर किसी भी खिलाड़ी के नाम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। पाकिस्तान को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को अपनी वर्ल्ड कप की टीम में तीन बदलाव करते हुए पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमां और हैदर अली को टीम में शामिल किया है।

T20 World Cup से पहले Andy Flower बने अफगानिस्‍तान टीम के सलाहकार

शोएब मलिक को मिल सकता है मौका 

माना जा रहा है कि Shoaib Maqsood की जगह पर अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक को टीम में मौका मिल सकता है। सरफराज, हैदर और फखर जमां को आजम खान, मोहम्मद हसनैन और खुशदिल शाह की जगह पर टीम में शामिल किया गया है।T20 World Cup के लिए मैथ्यू हेडन को बल्लेबाजी और साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। मिस्बाह उल हक के हेड कोच का पद छोड़ने के बाद स्पिनर सकलैन मुश्ताक को अंतरिम कोच बनाया गया है। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम को ग्रुप -2 में भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है।

ISSF Junior World Championships: जूनियर शूटर्स ने किया कमाल, जीते 30 मेडल

पाकिस्तान से वर्ष 2009 में जीता था T20 World Cup

बता दें कि Shoaib Maqsood पीठ के निचले हिस्से में हो रही समस्या के चलते पाकि्तान की घरेलू लीग नेशनल टी-20 कप में भी 6 अक्टूबर के बाद से नहीं खेले थे और उनकी फिटनेस को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ था। वर्ल्ड कप के लिए शादाब खान को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, हसन अली जैसे दमदार खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं। पाकिस्तान ने साल 2009 में टी-20 विश्व कप जीता था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version