Thomas Cup 2022: 73 साल में पहली बार फाइनल में भारतीय पुरुष टीम

690
Advertisement

नई दिल्ली। Thomas Cup 2022: थाईलैंड के बैंकॉक में खेले जा रहे थॉमस कप बैडमिंटन (Thomas Cup 2022) टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। 73 साल के टूर्नामेंट के इतिहास में भारतीय टीम पहली बार फाइनल में जगह बनाने में सफल हो गई है। इससे पहले टीम 1952, 1955 और 1979 में सेमीफाइनल में पहुंची थी। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में डेनमार्क को 3-2 से शिकस्त देकर फाइनल में दस्तक दी।

Thomas Cup 2022 में भारत की इस शानदार जीत में एकल मुकाबलों में किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय और युगल में सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की अहम भूमिका रही। इन्होंने अपने-अपने विपक्षी के खिलाफ जीत हासिल की। हालांकि, लक्ष्य सेन को वर्ल्ड चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

IPL 2022 KKR vs SRH: हैदराबाद जीता तो प्ले ऑफ में जाने की उम्मीदें बाकीं

पहले मैच में एक्सेलसेन और लक्ष्य सेन आमने-सामने थे। पहले गेम में एक वक्त स्कोर 5-5 की बराबरी पर था। इसके बाद एक्सेलसेन ने अटैक करना शुरू किया। पहले उन्होंने 11-9 की बढ़त बनाई और फिर स्कोर 17-11 कर दिया। एक्सेलसेन ने पहला गेम 21-13 से जीता। इसके बाद दूसरे गेम में भी एक्सेलसेन ने शानदार प्रदर्शन करना जारी रखा और 12-4 से बढ़त बनाने के बाद 21-13 से गेम और मैच दोनों जीत लिया। इस तरह डेनमार्क ने भारत पर 1-0 की बढ़त बना ली थी।

भारत के पूर्व नंबर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने बेहद शानदार शुरुआत की और अपने बेहतरीन शॉट्स के साथ डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को पहले गेम में 21-18 से मात दी। हालांकि एंटोनसेन ने दूसरे गेम में अच्छी वापसी की और भारतीय खिलाड़ी को गेम में बड़ी बढ़त बनाने का कोई मौका नहीं दिया। डेनिश शटलर ने दूसरा गेम 12-21 से जीत लिया।

IPL 2022: बेयरस्टो और लिविंगस्टन की तूफ़ानी पारी से बैंगलौर पस्त, Punjab Kings ने 54 रन से हराया

तीसरे और निर्णायक गेम में दोनों ही खिलाड़ी जीत दर्ज करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में बढ़त दिलाने के लिए काफी मेहनत करते हुए नजर आए। दोनों ही ओर से कई बेहतरीन शॉट्स खेले गए लेकिन, किदांबी श्रीकांत ने अपना दबदबा बरकरार रखा और 21-18 से तीसरे गेम में जीत हासिल करते हुए एक घंटे 20 मिनट तक चले मुकाबले को अपने नाम कर लिया। एचएस प्रणॉय ने एक घंटे 13 मिनट तक चले मुकाबले में रासमुस जेमके को 13-21, 21-9, 21-12 से हराया। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने किम एस्ट्रप और मैथियास क्रिश्चियन्सेन की जोड़ी को एक घंटे 18 मिनट तक चले मैच में 21-18, 21-23, 22-20 से हराया।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply