Home Athletics Diamond League 2023: गोल्ड से चूके नीरज चोपड़ा, 83.80 मीटर भाला फेंककर...

Diamond League 2023: गोल्ड से चूके नीरज चोपड़ा, 83.80 मीटर भाला फेंककर जीता सिल्वर मेडल

0
Diamond League 2023 Neeraj Chopra missed gold, won silver medal by throwing javelin 83.80 meters
Pic Credit: @Media_SAI

यूजीन। Diamond League 2023 के फाइनल में विश्व के सर्वश्रेष्ठ जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। नीरज ने यूजीन में आयोजित हुई 14वीं मीटिंग में 83.80 मीटर भाला फेंककर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। पिछले साल गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज अपना खिताब बचाने में नाकाम रहे। वहीं, चेक गणराज्य के जैकब वादलेच ने 84.24 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल जीता। जबकि फिलैंड के थ्रोअर ओलिवर हेलांडर ने 83.74 मीटर भाला फेंककर तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता।

Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेट टीमों में बदले खिलाड़ी, यहां देखिए मेंस-विमेंस टीम की अपडेट सूची

11वीं मीटिंग में किया था फाइनल के लिए क्वालिफाई

ओलंपिक विजेता नीरज चोपरा Diamond League 2023 की 11वीं मीटिंग में रिकॉर्ड थ्रो फेंककर टूर्नामेंट को जीतने वाले प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे। 25 वर्षीय नीरज ने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में 85.71 मीटर का थ्रो फेंककर दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। लेकिन, दुर्भाग्य से फाइनल में वे अपने लक्ष्य से चूक गए और सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।

Asia Cup 2023: फाइनल में कोहली-बुमराह की वापसी तय, ये हो सकती है भारत-श्रीलंका की प्लेइंग-11

दूसरे राउंड में फेंका बेस्ट थ्रो

Diamond League 2023 की 14वीं मीटिंग में नीरज ने अपना बेस्ट थ्रो दूसरे प्रयास में फेंका। अमेरिका के यूजीन शहर में आयोजित हुए इस खिताबी मुकाबले में नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में फाउल किया था। लेकिन, दूसरे राउंड में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 83.80 मीटर भाला फेंका। इस शानदार वापसी के बाद नीरज अंक तालिका में दूसरे पायदान पर आ गए। नीरज ने फानइल में 6 अटेम्प्ट में पहले और चौथे राउंड में फाउल किया था। दूसरे प्रयास में फेंका गया 83.80 मीटर का थ्रो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। जिस कारण उन्हें सिल्वर मेडल दिया गया।

टॉप-10 रन स्कोरर में Team India के तीन बल्लेबाज; शुभमन टॉप पर, रोहित और विराट भी इस लिस्ट में

जैकब ने किये थे तीन फाउल

Diamond League 2023 में गोल्ड जीतने वाले चेक गणराज्य के जैकब ने 84.01 मीटर भाला फेंककर अपने अभियान की शुरुआत की। जैकब ने अपने दूसरे, तीसरे और चौथे राउंड में फाउल किया था। इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 82.58 मीटर का थ्रो फेंका। वहीं, आखिरी प्रयास में जैकब ने 84.24 मीटर थ्रो फेंककर फाइनल जीत लिया और गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version