Home Wrestling Zagreb Open 2023: 17 साल के अमन ने अमेरिकी पहलवान को हराकर...

Zagreb Open 2023: 17 साल के अमन ने अमेरिकी पहलवान को हराकर जीता कांस्य

0
Zagreb Open 2023 live 17 year old Aman won bronze by defeating American wrestler

जगरेब। Zagreb Open 2023: भारत के 17 साल के अमन सहरावत ने कुश्ती रैंकिंग टूर्नामेंट में 57 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा किया। अमन ने अमेरिका के रेय रोड्स रिचर्ड्स को 10-4 से हराया। अजरबैजान के अली अब्बास राजादे ने जापान के निशियूची को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। 57 किलो भारवर्ग में अन्य कांस्य जार्जिया के बेका बूजाशिवली ने जीता, जिन्होंने अजरबैजान के बाजारगानोव को पराजित किया। अमन ने क्वार्टर फाइनल में जार्जिया के रोबर्टी को हराया था लेकिन सेमीफाइनल में जापान के निशियूची से हार गए थे। जापानी पहलवान के फाइनल में पहुंचने से अमन को रेपचेज दौर में मौका मिला था।

कड़े मुकाबले में अमन ने हासिल की जीत

पहले राउंड के अंत में दोनों पहलवान 4-4 से बराबरी पर थे, लेकिन दूसरे राउंड में अमन रिचर्ड्स पर हावी रहे और बाउट जीतने के लिए सीधे 6 अंक अपने नाम किए। इससे पहले Zagreb Open 2023 में अमन ने क्वालिफिकेशन राउंड और क्वार्टर-फाइनल में क्रमश: चीन के मिंगु लियू को 8-2 और जॉर्जिया के रॉबर्टी डिंगाश्विली को 11-8 से हराया था, लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें जापान के अंडर-20 विश्व चैंपियन युतो निशुची से 15-5 से हार मिली थी।

Zagreb Open Wrestling टूर्नामेंट कल से, नरसिंह यादव करेंगे भारतीय दल की अगुवाई

पंकज मलिक और कालीरमण को मिली हार

प्रतियोगता में भारतीय पहलवान विशाल कालीरमण को पुरुषों के 70 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। विशाल कालीरमण को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर अजरबैजान के खाद्जीमुराद गडजिएव से (10-0) से कांस्य पदक मुकाबले में हार मिली। Zagreb Open 2023 में कालीरमण को क्वालिफिकेशन राउंड में यूएसए के एलेक विलियम पेंटालेओ के खिलाफ इसी तरह की हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अमेरिकी पहलवान के फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारतीय पहलवान रेपचेज़ राउंड में जगह बनाने में सफल रहे थे। वहीं पंकज मलिक को पुरुषों के 61 किग्रा के क्वार्टर-फाइनल में शिकस्त मिली। इसके अलावा पृथ्वीराज बाबासाहेब पाटिल (पुरुषों का 92 किग्रा) और शिवानी पवार (महिलाओं का 50 किग्रा) गुरुवार को जगरेब ओपन 2023 में प्रतिस्पर्धा करते हुए नजर आए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version