Mirabai Chanu का भार वर्ग 2028 ओलंपिक से हटाया, अब नए सिरे से करनी होगी तैयारी

245
Advertisement

नई दिल्ली। Mirabai Chanu : स्टार भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू को बड़ा झटका लगा है। उनका 49 किग्रा का भार वर्ग 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों से हटा दिया गया है। इससे भारत की भी गोल्ड मेडल की उम्मीदों को तगड़ा झटका मिला है। Mirabai Chanu को अब 53 किग्रा वजन वर्ग में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा लेकिन वह इसके लिए तैयार हैं।

दरअसल, मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था। लेकिन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने ओलंपिक में भारोत्तोलन स्पर्धाओं की कुल संख्या 12 कर दी है जिससे 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में महिलाओं के लिए न्यूनतम वर्ग अब 53 किग्रा हो गया है।

ICC Rankings : स्मृति मंधाना का नंबर-1 ताज गया, लौरा वोलवार्ड बनीं नई क्वीन ऑफ वनडे

एशियन गेम्स तक पुराने भार वर्ग में खेलेंगी चानू

हालांकि भारत के मुख्य राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा इसे फायदेमंद बताते हैं। उनका मानना है कि 53 किग्रा तक वजन बढ़ाना Mirabai Chanu के लिए फायदेमंद होगा, लेकिन उन्होंने कहा कि मणिपुर की यह खिलाड़ी अगले साल एशियाई खेलों तक अपने पुराने वजन वर्ग में ही खेलती रहेगी। शर्मा ने कहा, ’यह (49 किग्रा वजन वर्ग को हटाना) मीराबाई के लिए अच्छी बात है क्योंकि अपना वजन 48 किग्रा तक कम करना काफी कठिन प्रक्रिया थी।’

Mirabai Chanu की सुनहरी वापसी, कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में जीता स्वर्ण

IHPL लीग में बवंडर, आयोजक भागे, गेल-शाकिब फंसे, अब बोर्ड की कार्रवाई, सलेक्टर्स को हटाया

आईडब्ल्यूएफ ने किया ऐलान

अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) ने सोमवार देर रात एक बयान में कहा, ’आईओसी द्वारा लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों में भारोत्तोलन कार्यक्रम को बढ़ाने के उत्साहजनक फैसले के बाद अब 12 स्पर्धाएं (छह पुरुष, छह महिलाएं) आयोजित की जाएंगी।’ यह दूसरी बार है जब आईडब्ल्यूएफ ने एक वर्ष से भी कम समय में श्रेणियों में बदलाव किया है।

Mirabai Chanu इस साल की शुरुआत में 48 किग्रा वर्ग में आ गई थीं, जब आईडब्ल्यूएफ ने ओलंपिक से 49 किग्रा वर्ग को हटा दिया था। हालांकि अब 49 किग्रा वर्ग को विश्व चौंपियनशिप जैसी प्रतियोगिताओं में फिर से शामिल कर लिया गया है, लेकिन यह ओलंपिक में शामिल नहीं होगा।

Share this…