Zverev ने हफ्ते में जीता दूसरा खिताब, कोलोन ओपन में बने चैंपियन

947
Advertisement

नई दिल्ली। अलेक्जेंडर Zverev ने सात दिन में दूसरा खिताब जीता। दुनिया के नंबर सात खिलाड़ी ज्वेरेव ने कोलोन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्टजमैन को एक घंटे 11 मिनट तक चले मुकाबले 6-2,6-1 से पराजित कर करियर की 13वीं ट्रॉफी जीती। जर्मन खिलाड़ी Zverev ने नौ ऐस जमाए और एक ब्रेक प्वाइंट बचाया। उन्होंने पहला सेट 38 और दूसरा 33 मिनट में अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने पांच बार डिएगो की सर्विस तोड़ी। उन्होंने पिछले हफ्ते यहीं पर एटीपी इंडोर खिताब जीता था।

ऑस्ट्रेलिया दौराः के एल राहुल Team India के नए उपकप्तान

यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले Zverev ने तीसरी बार लगातार दो एटीपी खिताब जीते हैं। उन्होंने इससे पहले अगस्त 2017 में वाशिंगटन व मांट्रियल और पिछले साल मई में म्यूनिख और मैड्रिड में लगातार खिताब जीते थे।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply