Home sports Tennis Tennis Rankings: एश्ले बार्टी और जोकोविक टॉप पर कायम 

Tennis Rankings: एश्ले बार्टी और जोकोविक टॉप पर कायम 

0

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियन ओपन की नई चैंपियन एश्ले बार्टी ने नंबर एक टेनिस रैंकिंग (Tennis Rankings) पर पिछले दो साल से अधिक से समय से चला आ रहा अपना कब्जा बरकरार रखा। तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता बार्टी ने नंबर दो पर काबिज बेलारूस की आर्यना सबालेंका पर बढ़त मजबूत बना ली है। फ्रेंच ओपन की चैंपियन बारबोरा क्रेजसिकोवा तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। जबकि पोलैंड की इगा स्वियातेक पांच पायदान ऊपर चौथे स्थान पर और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा पांचवें स्थान पर आ गई हैं।

PSL 2022: फखर जमां ने शतक जड़कर बनाया रिकॉर्ड 

डेनिएले कोलिंस ने लगाई लंबी छलांग, टॉप 10 में शामिल 

साल के पहले ग्रैंडस्लैम की उपविजेता अमेरिका की 28 वर्षीय डेनिएले कोलिंस 20 पायदान की लंबी छलांग लगाकर पहली बार शीर्ष दस में शुमार हो गई हैं। वह करियर की सर्वश्रेष्ठ 10वीं रैंकिंग पर हैं। गार्बिन मुगुरुजा को यहां नुकसान सहना पड़ा है। वह अब चार पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गई हैं।

Pro Kabaddi League : आज 2 मुकाबले, दबंग दिल्‍ली और यू मुंबा के बीच होगी भिड़ंत

जोकोविक टॉप पर तो बेरेटिनी पहुंची छठे स्थान पर  

पुरुष टेनिस रैंकिंग (Tennis Rankings) में शीर्ष 10 में इटली के माटेयो बेरेटिनी और रूस के आंद्रे रूबलेव की रैंकिंग में ही बदलाव हुआ है। बेरेटिनी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं जबकि रूबलेव सातवें स्थान पर खिसक गए हैं। नोवाक जोकोविक शीर्ष पर कायम हैं।

WI vs ENG : Jason Holder ने लगातार चार गेंदों में चटकाए चार विकेट, वेस्टइंडीज ने 3-2 से जीती सीरीज

21 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने नडाल

राफेल नडाल ने इतिहास रच दिया है। 35 साल के स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में 25 साल के रूसी स्टार डेनियल मेदवेदेव को पांच सेट तक चले संघर्ष में 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हरा दिया। यह नडाल के करियर का दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन और ओवरऑल 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। फाइनल मुकाबला 5 घंटे और 24 मिनट तक चला।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version