Home Cricket WI vs ENG : Jason Holder ने लगातार चार गेंदों में चटकाए...

WI vs ENG : Jason Holder ने लगातार चार गेंदों में चटकाए चार विकेट, वेस्टइंडीज ने 3-2 से जीती सीरीज

0

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (WI vs ENG)के बीच खेली जा रही टी20 मैचों की सीरीज के दौरान वेस्टइंडडीज के गेंदबाज जेसन होल्डर (Jason Holder) ने लगातार चार गेदों में चार विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। वे हैट्रिक लेने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मैच में 2.5 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट लिए। इस मैच को वेस्टइंडीज ने 17 रन से जीतने के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया।

Rafael Nadal ने 13 साल बाद Australian Open का खिताब जीतकर रचा इतिहास

Jason Holder ने दिलाई वेस्टइंडीज को जीत 

WI vs ENG के बीच खेली जा रही 5 टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में होल्डर ने हैट्रिक लेने का कमाल  किया। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 6 गेंदों पर 20 रन की जरूरत थी। वेस्टइंडीज की ओर से आखिरी ओवर जेसन होल्डर करने आए। ओवर की पहली गेंद नो बॉल रही। इंग्लैंड को दो रन मिले। अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना। दूसरी गेंद पर जेसन ने जॉर्डन को आउट किया। उनका कैच हेडन वॉल्स ने पकड़ा। तीसरी गेंद पर उन्होंने सैम बिलिंग्‍स को हेडन वॉल्श के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा। चौथी गेंद पर उन्होंने आदिल रशीद को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। रशीद का कैच ओडेन स्मिथ ने पकड़ा। होल्डर यहीं नहीं रुके और 5वीं गेंद पर उन्होंने शाकिब महमूद को बोल्ड कर अपना चौथा विकेट लेने के लिए साथ ही वेस्टइंडीज को 17 रन से जीत दिला दी।

Asian Games:  ‘मेंटॉर’ की भूमिका में नजर आएंगे विश्वनाथन आनंद

वेस्टइंडीज ने3-2 से जीती सीरीज 

वेस्टइंडीज ने आखिरी टी-20 मैच को जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर ली। इस मैच से पहले दोनों टीमें 2-2 मैच जीत कर सीरीज में बराबरी पर थीं। पहला मैच वेस्टइंडीज ने 9 विकेट से जीता था। दूसरे मैच पर इंग्लैंड ने 1 रन से कब्जा जमाया था। तीसरा मैच वेस्टइंडीज ने 20 रन से जीता था, जबकि चौथा मैच इंग्लैंड ने 34 रन से जीत कर सीरीज में बराबरी कर ली थी।

Australian Open 2022 की चैंपियन बनीं एश्ले बार्टी

वेस्टइंडीज ने दिया 180 रन का टारगेट

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने 4 विकेट पर 179 रन बनाए। ब्रेंडन किंग (34) और काइल मेयर्स (31) से शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्‍तान केरन पोलार्ड ने नाबाद 41 रन और रोवमैन पॉवेल ने 17 गेंदों पर 35 रन जड़ दिए। 180 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने Jason Holder के अलावा अकील हुसैन के आगे घुटने टेक दिए। हुसैन ने 30 रन पर 4 विकेट लिए। इंग्‍लैंड के लिए सबसे ज्‍यादा 55 रन जेम्‍स विंस ने बनाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version