Tennis: राफेल नडाल ने जीता Italian Open का खिताब

1152
Advertisement

नई दिल्ली। स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने गत चैंपियन नोवाक जोकोविच को तीन सेट के मुकाबले में 7-5, 1-6, 6-3 से मात देकर रिकॉर्ड 10वीं बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Italian Open Tennis Tournament) अपने नाम कर लिया। यह चौथा अवसर है जब उन्होंने एक टूर्नामेंट दस या उससे अधिक बार जीता।

Corona का साया, फिर टल सकती है भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज

13 बार फ्रेंच ओपन, 12 बार बार्सिलोना ओपन भी जीत चुके हैं राफेल नडाल

राफेल नडाल ने 13 बार फ्रेंच ओपन, 12 बार बार्सिलोना ओपन और 11 बार मोंटे कार्लो की ट्रॉफी जीती है। इसके साथ ही नडाल ने 36वीं एटीपी मास्टर्स 1000 ट्रॉफी जीतकर जोकोविच के सर्वाधिक खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।

Cricket : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने किया संन्यास का ऐलान

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह 57 वां मुकाबला 

दोनों खिलाड़ियों की यह रोम में फाइनल में छठी जबकि कुल नौवीं टक्कर थी। नडाल की यह यहां जोकोविच पर फाइनल में चौथी जबकि कुल छठी जीत है। यह इन दोनों के बीच करियर का 57वां मुकाबला था,जिसमें से नडाल ने 28 और जोकोविच ने 29 जीते हैं।

जापान ने Tokyo Olympic को देखते हुए कोरोना वायरस आपातकाल को बढ़ाया

इगा के करियर की यह तीसरी ट्रॉफी

पोलैंड की इगा स्वितेक इटालियन ओपन की नई मलिका बन गईं। इगा ने मात्र 46 मिनट में गत उपविजेता कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-0, 6-0 से मात देकर पहली बार WTA मास्टर्स 1000 का खिताब अपने नाम किया। चेक गणराज्य की प्लिस्कोवा को रोम में लगातार दूसरे फाइनल में हार मिली। पिछले बार वह सिमोना हालेप से हारीं थी। इगा के करियर की यह तीसरी ट्रॉफी है।

इगा ने सेमीफाइनल में कोको गॉफ की दी थी मात 

फ्रेंच ओपन की चैंपियन इगा ने पहला सेट बिना कोई प्वांइट गंवाए 21 मिनट में तो दूसरा 25 मिनट में जीता। इगा एक दिन में दो खिलाड़ियों क्वार्टर फाइनल में स्वितोलिना और सेमीफाइनल में अमेरिका की कोको गॉफ को शिकस्त देकर खिताब मुकाबले में पहुंची थी।

WTA रैंकिंग में शीर्ष दस में हो जाएंगी शामिल 

दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी इगा इस जीत से अब आज को जारी होने वाली ताजा WTA रैंकिंग में पहली बार शीर्ष दस में शुमार हो जाएंगी। वह मास्टर्स 1000 खिताब जीतनेे वाली चौथी किशोरी है। उनसे पहले क्टिोरिया अजारेंका (मियामी ओपन 2009), बेलिंडा बेंसिस (रोजर्स कप, 2015) और बियांका (इंडियन वेल्स व रोजर्स कप, 2019) ही ऐसा कर पाई हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply