Cricket : इंग्लैंड को बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से पहले ये खिलाड़ी हुआ बाहर

747
Advertisement

लंदन। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को जोरदार झटका लगा है। चोटिल होने की वजह से फास्ट बॉलर जोफ्रा आर्चर सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसकी पुष्टि कर दी है। आर्चर ने इस सप्ताह होव में केंट के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए मैदान पर वापसी की थी। उन्होंने दूसरी पारी में केवल पांच ओवर फेंके। गेंदबाजी करते समय उनकी दाहिनी कोहनी में दर्द हो रहा था और इसके चलते वह मैच के अंतिम दो दिनों में गेंदबाजी करने में असमर्थ थे।

Corona का साया, फिर टल सकती है भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज

हो सकती है कोहनी की सर्जरी

ECB ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि इंग्लैंड और ससेक्स की मेडिकल टीमें अब आर्चर की चोट पर काम करेंगी। वह इस सप्ताह के अंत में अपनी कोहनी की चोट को लेकर एक चिकित्सा सलाहकार से मिलेंगे। कोहनी की सर्जरी हो सकती है। बता दें कि चोट के बाद भी वह भारत के खिलाफ दो टेस्ट और सभी पांच टी20 मैच खेले थे। इसके बाद वह एकदिवसीय सीरीज और अब स्थगित IPL 2021 से बाहर हो गए थे। इंग्लैंड के इस फास्ट बॉलर ने ससेक्स के लिए काउंटी मैच में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने केंट के खिलाफ पांच ओवर फेंके और एक विकेट भी लिया था।

Cricket : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने किया संन्यास का ऐलान

इसलिए इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा इटका

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 जून से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट लॉर्ड्स में होगा। इस सीरीज के बाद इंग्लैंड को भारत से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज अगस्त-सितंबर में होगी। यदि उनकी कोहनी की सर्जरी होती है, तो उन्हें लंबे समय तक मैदान से दूर रहना पड़ सकता है। ऐसे में यह इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा इटका होगा। टीम का इस साल का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। एशेज सीरीज भी खेलना है। आर्चर ने अभी तक 13 टेस्ट, 17 एकदिवसीय और 12 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply