Home sports Tennis Denmark Open 2020 : साइना-श्रीकांत के पास खिताबी मौका..मिला आसान ड्रा

Denmark Open 2020 : साइना-श्रीकांत के पास खिताबी मौका..मिला आसान ड्रा

0

डेनमार्क ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के लिए निकला ड्रा

Denmark Open 2020 से फिर बहाल होगा बैडमिंटन कैलेंडर

ओडेन्से। Tokyo Olympic क्वालीफाई करने की कोशिश में जुटे किदाम्बी श्रीकांत और साइना नेहवाल को बुधवार को Denmark Open 2020 के लिये आसान ड्रा मिला है। इस टूर्नामेंट से Corona Virus के कारण सात महीने के विलंब के बाद संशोधित अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कैलेंडर बहाल होगा।

Denmark Open 2020 में विश्व में पूर्व नंबर एक साइना और श्रीकांत महत्वपूर्ण रैंकिंग अंक हासिल करना चाहेंगे ताकि उनका टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का सपना पूरा हो सके। ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के बाद आयोजित होने वाला यह पहला टूर्नामेंट होगा। 750,000 डॉलर राशि का टूर्नामेंट 13 अक्टूबर से शुरू होगा।

बुधवार को निकले ड्रा के अनुसार श्रीकांत अपने अभियान की शुरूआत इंग्लैंड के टॉबी पेंटी के खिलाफ करेंगे और दूसरे दौर में उनका सामना साथी भारतीय शुभंकर डे से हो सकता है। शुभंकर पहले दौर में कनाडा के जेसन एंथोनी हो-शुए से भिड़ेंगे। अगर वह दो जीत हासिल कर लेते हैं तो क्वार्टरफाइनल में ताईवान के दूसरे वरीय चोऊ टिएन चेन से भिड़ सकते हैं।

वहीं साइना Denmark Open 2020 महिला एकल के शुरूआती मुकाबले में फ्रांस के याएले होयाक्स के सामने होंगी और अगले दौर में उनके स्थानीय प्रबल दावेदार मिया ब्लिचफेल्ट से भिड़ने की संभावना है। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता अगर यह बाधा पार कर लेती हैं तो उनके कनाडा की चौथी वरीय मिशेल ली से भिडऩे की उम्मीद है।

पारूपल्ली कश्यप करेंगे कोकी वाटानबे का सामना

अन्य भारतीयों में साइना के पति और पूर्व नंबर छह पारूपल्ली कश्यप अपने Denmark Open 2020 की शुरूआत जापान के कोकी वाटानबे के खिलाफ करेंगे। अगर वह जीत जाते हैं तो लंदन ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे इस खिलाड़ी का सामना दुनिया के नंबर एक केंटो मोमोटा से हो सकता है। युवा लक्ष्य सेन के लिये यह बड़ा मौका होगा जो पहले दौर में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव के सामने होंगे। अजय जयराम स्थानीय खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन से भिड़ेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version