Home sports Tokyo 2020 Tennis: Alex de Minaur हुए Tokyo Olympics से बाहर, जानिए वजह

Tennis: Alex de Minaur हुए Tokyo Olympics से बाहर, जानिए वजह

0

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी एलेक्स डि मिनाउर (Alex de Minaur) कोरोना की चपेट में आने के बाद टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक दल के प्रमुख इयान चेस्टरमैन ने इस बात की पुष्टि कर दी है। एलेक्स मिनाउर को सिंगल्स और डबल्स दोनों में ही खेलना था। मिनाउर के बाहर होने के बाद उनके जोड़ीदार जॉन पीयर्स टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं इस पर भी सवालिया निशान लग गया हैं। 23 जुलाई से शुरू हो रहे Tokyo Olympics में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 472 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह कंगारू टीम का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा दल है।

T20 World Cup 2021: भारत-पाक सुपरहिट मुकाबले का फैसला आज

कोरोना संक्रमित हुए Alex de Minaur

इयान चेस्टरमैन ने कहा, ‘हम सभी एलेक्स के लिए दुखी हैं। Olympics में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना बचपन से उनका सपना था।’ ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति ने सिडनी में जारी एक बयान में कहा , ‘एलेक्स ने ‘टोक्यो जाने से 96 और 72 घंटे पहले भी कोरोना टेस्ट कराया था लेकिन दोनों नतीजे पॉजिटिव निकले। मिनाउर को स्पेन से टोक्यो जाना था।

IND vs SL: टीम इंडिया ने किया फ्लड लाइट्स में अभ्यास

33 खेलों में हिस्सा लेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम 

चेस्टरमैन ने कहा कि विम्बलडन के दौरान Alex de Minaur टेस्ट नेगेटिव आया था और उसके बाद से कोई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उनके संपर्क में नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम Tokyo Olympics में 33 खेलों में हिस्सा लेगी। विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी भी टूर्नामेंट में खेलती दिखाई देंगी।

Tokyo Olympics: खेल गांव में शान से लहराया तिरंगा, अब टूर्नामेंट शुरू होने का इंतजार

टोक्यो में बढ़ रहा है कोरोना का कहर 

टोक्यो में ओलंपिक शुरू होने से आठ दिन पहले नए कोरोना वायरस संक्रमण के 1308 मामले मिले हैं जो छह महीने में सबसे ज्यादा हैं। इससे ओलंपिक के दौरान अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढने की आशंका है। टोक्यो में आपातकाल का चौथा दौर लागू है जो सोमवार से शुरू हुआ। ओलंपिक के दौरान रेस्टोरेंट और बार जल्दी बंद होंगे और एल्कोहल नहीं परोसी जाएगी। गुरुवार को मिले मामले 21 जनवरी को मिले 1485 मामलों के बाद से सर्वाधिक हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version