Tokyo Paralympics में पैरा एथलिट मरियप्पन थंगावेलू होंगे भारतीय दल के ध्वजवाहक 

0
881
Advertisement

नई दिल्ली। शीर्ष पैरा एथलीट मरियप्पन थंगावेलू को टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) खेलों के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है। टोक्यो पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से पांच सितंबर तक होंगे। राष्ट्रीय संस्था की कार्यकारी समिति ने ध्वजवाहक के लिए 2016 रियो पैरालंपिक में टी-42 स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले ऊंची कूद के एथलीट थंगावेलू का चयन किया है।

UWW ने Wrestler सुमित मलिक पर लगाया दो साल का बैन, जानिए क्यों ?

24 पैरा एथलीटों को Tokyo Paralympics के लिए चुना

पैरा एथलेटिक्स के चेयरमैन आर सत्यनारायण ने कहा, ‘भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) की कार्यकारी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।’  थंगावेलू को पिछले साल देश के शीर्ष खेल पुरस्कार खेल रत्न से सम्मानित किया गया था। चयन समिति ने 24 पैरा एथलीटों को Tokyo Paralympics के लिए चुना है।

BCCI की घरेलू खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाने की तैयारी

निशानेबाजों मैराज और अंगद का हुआ टीकाकरण

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) और क्रोएशिया के शीर्ष निशानेबाज पीटर गोर्सा की मदद से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले स्कीट निशानेबाज मैराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा का गुरुवार को कोविड-19 टीकाकरण हो गया।

ENGW vs INDW: तीसरा वनडे आज, क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी टीम इंडिया

Tokyo Olympic की तैयारियों में जुटे

दोनों निशानेबाज टीका लगवाने के लिए इटली में मोंटेकाटिनी में अपने ट्रेनिंग बेस से जगरेब तक गए। ये दोनों इटली में टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) की तैयारियों में जुटे हैं और कोच एनिनो फाल्को के कहने पर उन्होंने क्रोएशिया के ओसिजेक में ISSF विश्व कप में भाग नहीं लेने का निर्णय किया, लेकिन टीका लगवाने के लिए उन्होंने यूरोपीय महाद्वीप में एक हजार किमी की दूरी तय करने का निर्णय किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here