नई दिल्ली। अमेरिका को अपनी धुरंधर जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स (Simone Biles) के बाहर होने का खामियाजा भुगतना पड़ा और ROC (रूसी ओलिंपिक समिति) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की महिला जिम्नास्टिक टीम स्पर्धा में अमेरिकी दबदबे को तोड़कर स्वर्ण पदक जीत लिया। ROC ने अजेय मानी जा रही अमेरिकी टीम को 3.5 के बड़े अंतर से शिकस्त दी।
Tokyo Olympics: #Boxing… शानदार जीत के साथ पूजा रानी क्वार्टर फाइनल में
अमरीका को सिल्वर से करना पड़ा संतोष
चार राउंड में ROC की व्लादिस्लावा उराजोवा, विक्टोरिया लिस्टुनोवा और एंजेलिना मेलनिकोवा ने कुल 169.528 अंक हासिल किए। जिसमें गत चैंपियन टीम अमेरिका को 166.096 के साथ सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा, क्योंकि उनकी खिलाड़ी Simone Biles ने मानसिक बीमारी के चलते अपना नाम स्पर्धा के बीच में ही वापस ले लिया। वही ग्रेट ब्रिटेन की टीम ने 164.096 के अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
Tokyo Olympics: #Archery.. लगातार दो मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में दीपिका कुमारी
ऐसे बढ़ी Simone Biles की परेशानी
अमरीका की टीम में Simone Biles के लिए तब परेशानी खड़ी हुईं, जब बाइल्स अभ्यास के समय ही वाल्ट में दो और आधा ही ट्विस्ट कर सकीं। इसके बाद एक और आधा ट्विस्ट करने के बाद वह फिर से गलतियां दोहराने लगीं और 13.733 का स्कोर करने के बाद उन्होंने नाम वापस ले लिया।
Tokyo Olympics: #Archery.. तरूणदीप के बाद प्रवीण जाधव भी प्री क्वार्टर फाइनल में हारे
आखिरकार Simone Biles वापस लेना पड़ा नाम
Tokyo Olympics में इससे एक दिन पहले ही रूस की पुरुष टीम ने भी इस स्पर्धा का फाइनल जीता था। डोपिंग प्रकरण के कारण रूस Tokyo Olympics में अपने देश के नाम, ध्वज या राष्ट्रगीत का प्रयोग नहीं कर सकता है। यूएसए जिमनास्टिक्स ने एक बयान में कहा है, “मेडिकल जांच के बाद, दिग्गज Simone Biles ने अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टोक्यो ओलंपिक खेल 2020 में अंतिम व्यक्तिगत ऑल-अराउंड प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया है।”
मुझे मानसिक स्वास्थ्य पर देना है ध्यान- Simone Biles
अमेरिका की जिमनास्ट सिमोन बाइल्स ने कहा है, “मैंने जो प्रदर्शन किया, उसके बाद मैं आगे नहीं बढ़ना चाहती थी, मुझे अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना है। हमें अपने दिमाग और शरीर की रक्षा करनी है, ना कि केवल बाहर जाकर वह करना है जो दुनिया हमें करते देखना चाहती है।”
4 बार ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं Simone Biles
अमेरिका की 24 साल की स्टार जिम्नास्ट को इस खेल की सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिना जाता है। बाइल्स 4 बार ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। वे 5 वर्ल्ड ऑलराउंड खिताब जीतने वाली दुनिया की एकमात्र महिला हैं। ओलंपिक में वे वॉल्ट के दौरान कूदने के बाद एक ट्रेनर से टकरा गईं। इसके बाद उन्हें डॉक्टरों की टीम के साथ जाना पड़ा।