नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में सिल्वर मैडल जीतकर देश का मान बढ़ाने वालीं मीराबाई चानू सोमवार को भारत वापस लौटीं। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर उनका अनिवार्य RT-PCR टेस्ट भी हुआ। मीरा के साथ उनके कोच विजय शर्मा भी लौटे हैं। इसी बीच मणिपुर की मीराबाई को अब राज्य के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने बड़ा सरप्राइज दिया है। मीराबाई को राज्य पुलिस में एडिशनल एसपी बनाया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने चानू को एक करोड़ रुपये का नकद इनाम भी देने की घोषणा की है।
मीराबाई चानू ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतकर भारत को पहला पदक दिलाया। भारत रवाना होने से पहले उन्होंने ट्वीट करके कहा,’घर के लिए रवाना, टोक्यो 2020 को मेरे जीवन के यादगार पलों के लिए धन्यवाद।’
Tokyo Olympics: 13 साल की मोमीजी निशिया ने जीता गोल्ड, रचा इतिहास
202 किग्रा का वजन उठाकर जीता था सिल्वर मेडल
बता दें कि Tokyo Olympics में प्रतियोगिता में अपने चार सफल प्रयासों के दौरान चानू ने कुल 202 किग्रा (स्नैच में 87 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा) का वजन उठाया। चीन की झीहुई होउ ने कुल 210 किग्रा का वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता और एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया, जबकि इंडोनेशिया की विंडी केंटिका आइसा ने कुल 194 किग्रा उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
Tokyo Olympics: #Shooting… भारतीय शूटर्स फिर फेल, अंगद और मेराज भी बाहर
Olympics पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय वेटलिफ्टर बनीं चानू
इस ऐतिहासिक सिल्वर मेडल के साथ चानू Olympics पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय वेटलिफ्टर बन गई हैं। इससे पहेल कर्णम मल्लेश्वरी ने 2000 सिडनी खेलों में 69 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। बॉक्सर मेरी कोम ने ट्वीट करके रविवार को चानू को मौजूदा टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर बधाई दी थी।
Tokyo Olympics: #Boxing.. आशीष चौधरी हारे, भारत को एक और झटका
लोकसभा और राज्यसभा ने मीराबाई चानू को बधाई दी
संसद का मानसून सत्र जारी है। इस बीच लोकसभा और राज्यसभा ने सोमवार को वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को Tokyo Olympics में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी। ओलंपिक में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए चानू की सराहना करते हुए, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘मुझे आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता है। मैं उन्हें सदन और खुद की ओर से बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि अन्य एथलीट भी अपने-अपने खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।’
मणिपुर सरकार मीरा को 1 करोड़ रु देगी
मणिपुर सरकार की तरफ से भी मीरा को 1 करोड़ रुपए की इनाम राशि दी जाएगी। साथ ही उन्हें सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।