नई दिल्ली। भारत के बीसाई प्रणीत ओलंपिक (Tokyo Olympics) में पदार्पण किया, लेकिन पहले ही मैच में उनका निराशाजनक प्रदर्शन रहा। प्रणीत बैडमिंटन पुरुष एकल वर्ग के पहले ही मैच में इजराइल के निचली रैंकिंग वाले मीशा जिल्बरमैन से सीधे गेम में पराजित हो गए। विश्व चैम्पियनशिप 2019 के कांस्य पदक विजेता और 15वीं रैंकिंग वाले बीसाई प्रणीत को 47वीं रैंकिंग वाले मीशा ने 41 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-15 से हराया।
Tokyo Olympics : दीपिका-प्रवीण तीरंदाजी मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर
जिल्बरमैन ने बनाए रखी बढ़त
Tokyo Olympics के दौरान खेले गए इस मैच के पहले गेम में प्रणीत ने 8-4 की बढत बना ली थी लेकिन जिल्बरमैन ने पांच अंक सीधे लेकर पासा पलट दिया। प्रणीत ने जिल्बरमैन को मैच में आने का मौका दिया। जिल्बरमैन ने 15-13 की बढत बना ली जो जल्दी ही 18-14 में बदल गई। साई इसके बाद वापसी नहीं कर सके। प्रणीत उनसे काफी पीछे रहे और रफ्तार का सामना भी नहीं कर पाए। जिल्बरमैन ने आठ मैच प्वाइंट के साथ स्मैश लगाकर पहला सेट जीत लिया।
Tokyo Olympics: मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला पदक, वेटलिफ्टिंग में जीती चांदी
प्रणीत का मुकाबला अब मार्क काजोई से होगा
Tokyo Olympics के दौरान खेले गए इस मैच के दूसरे सेट में साई से वापसी की उम्मीद थी। लेकिन साई पॉजिटिव नहीं दिख रहे थे। एक समय 3-3 से सेट बराबर था लेकिन इसके बाद मिशा ने लगातार साई पर दबाव बनाए रखा। मिड इंटरवल के समय जिल्बरमैन 11-7 से आगे चल रहे थे। इसके बाद उन्होंने प्रणीत को वापसी का मौका नहीं दिया। और दूसरा सेट भी 21-15 से जीत लिया। प्रणीत का सामना अब दुनिया के 29वें नंबर के खिलाड़ी नीदरलैंड के मार्क काजोउ से होगा।