Tokyo Olympic : टोक्यो से हटाया जाएगा आपातकाल !!

993
Advertisement

नई दिल्ली। Tokyo Olympic को देखते हुए जापान सरकार टोक्यो में कोरोना काल के दौरान लगाए गए आपातपात को जल्द हटाने पर विचार कर रही है। खबरों के अनुसार गुरुवार को सरकार ने ऐलान करते हुए कहा कि टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) से एक महीने पहले 20 जून को शहर से आपातकाल हटा दिया जाएगा। इसके अलावा 10 हजार दर्शकों को मैदान पर जाने की इजाजत दी जाएगी।

EURO CUP 2020: रूस ने फिनलैंड को 1-0 से हराया

25 अप्रैल को लगाया गया था आपातकाल

कोरोना (Corona)वायरस महामारी के चलते टोक्यो सहित देश के कई क्षेत्रों में आपातकाल लागू है। कोरोना पर काबू करने के लिए ये इमरजेंसी 25 अप्रैल को लगाई गई थी। इस दौरान बार और रेस्त्रां शराब की बिक्री पर पाबंदी लगा दी गई।

India vs Eng women’s test match: इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 6 विकेट पर 269 रन

20 जून से समाप्त हो सकता है आपातकाल
सरकार के एक मंत्री के अनुसार, आपाताकाल 20 जून से समाप्त होने वाला है, उन्होंने आगे कहा कि सरकार टोक्यो से आपातकाल हटाने पर विचार कर रही है इसके अलावा 9 क्षेत्रों में लगी पाबंदियों में भी छूट दी जाएगी।

Wimbledon टूर्नामेंट का आगाज 28 से, इनामी राशि में हो सकती है भारी कटौती

स्वास्थ्य विशेषज्ञों से लेंगे सलाह 

एडवायजर्स के साथ बैठक शुरू होने के पहले मंत्री यसुतोशी निशिमुरा ने कहा आज (17 जून) को हम स्वास्थ्य विशेषज्ञों सलाह लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिन पाबंदियों में छूट दिए जाने के विचार है उनमें बार और रेस्टोरेंट को 8 बजे बंद करने को कहा जाएगा जबकि 7 बजे के बाद से इनमें शराब नहीं परोसी जाएगी।

Euro Cup : इटली, स्विटजरलैंड को हराकर नॉकआउट राउंड में पहुंची

पीएम करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

कोरोना काल में ओकीनावा में लगाए गए आपातकाल को नहीं हटाया गया है। इस क्षेत्र में अभी कुछ और सप्ताह तक आपातकाल लगाए रखने की गुजारिश की गई है। वहीं इस मामले पर जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply