Home sports Tokyo 2020 Tokyo Olympics : दीपिका-प्रवीण तीरंदाजी मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में

Tokyo Olympics : दीपिका-प्रवीण तीरंदाजी मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में

0

Tokyo Olympics : चीनी ताइपे की जोड़ी को दी शिकस्त 

टोक्यो। Tokyo Olympics में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी तीरंदाजी के मिक्सड डबल्स स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 5-3 से पिछड़ने के बाद भी दीपिका और प्रवीण ने शानदार वापसी करते हुए चीनी ताइपे की जोड़ी चिया एन लिन और चिह चुन तांग को शिकस्त दी। इससे पहले दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी पहला सेट हार गई थी। पहले सेट में चीनी ताइपे ने भारत पर 36-35 से जीत दर्ज की।

यह पहला मौका है जब भारत की तरफ से दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की तीरंदाजी जोड़ी मिश्रित स्पर्धा में टीम इवेंट में भाग ले रही है। जिसमें भारत पहली बार जीत दर्ज करने में सफल रहा। मैच के दौरान प्रवीण कुमार कुछ जल्दबाजी में दिखे, इस कारण कुछ गलतियां भी हुईं। वहीं दूसरी तरफ दीपिका कुमारी ने पूरी एकाग्रता के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत पर दबाव नहीं आने दिया। जिसके बाद भारत मैच में पिछड़ने के बाद जीत दर्ज करने में सफल रहा।

Tokyo Olympics: भारतीय दल ने किया मार्च-पास्ट, मनप्रीत और मैरी कॉम बने ध्वजवाहक

दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव पहली बार एक जोड़ी के तौर पर किसी स्पर्धा में भाग ले रहे हैं। मिश्रित टीमों को उच्चतम स्कोर पुरुष तीरंदाज और एक ही देश से उच्चतम स्कोरिंग महिला तीरंदाज के संयुक्त योग द्वारा रैंक किया गया है जिसमें अधिकतम 1440 अंक हैं। पहले यह उम्मीद की गई थी की  Tokyo Olympics में दीपिका कुमारी अपने पति अतनु दास के साथ टीम इवेंट में टोक्यो ओलंपिक में भाग लेंगी। हालांकि प्रवीण जाधव ने आज अपने हमवतन और दीपिका के पति अतनु से बेहतर प्रदर्शन किया। अब वह दीपिका के साथ जोड़ी बनाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version