टोक्यो। भारत के Atanu Das आर्चरी के इंडीविजुअल इवेंट के क्वार्टर फाइनल में हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। क्वार्टर फाइनल में उन्हें रोमांचक संघर्ष में जापान के ताकाहारू फुरूकावा ने 6-4 से हरा दिया। इसी के साथ आर्चरी में भारत का अभियान भी समाप्त हो गया है।
#Archery #AtanuDas लंदन ओलंपिक पदक विजेता ताकाहारू फुरुकावा से 4-6 से हारे। इसी के साथ तीरंदाजी में भारतीय चुनौती खत्म। #Olympics #Cheer4India #IndiaAtTokyo2020 pic.twitter.com/2jJBfg3fR0
— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) July 31, 2021
पहला सेट अतानु हार गए। दूसरे सेट में अतानु ने पहले शॉट में 10, दूसरे में 9 और तीसरे शॉट में 9 अंक लिए। जबकि जापान के खिलाड़ी ताकाहारू फुरूकावा ने पहले शॉट में 9, दूसरे में भी 9 और तीसरे में 10 अंक लिए। इस तरह 28-28 अंक से यह सेट बराबरी पर छूटा।
Tokyo Olympics: ये रहेगा भारत का 9वें दिन का शिड्यूल
तीसरे सेट में Atanu Das ने पहले शॉट में 10 अंक लिए, जबकि जापान के ताकाहारू फुरूकावा को 8 अंक मिले। दूसरे शॉट में अतानु ने फिर 10 और जापानी खिलाड़ी ने भी 10 अंक लिए। तीसरे शॉट में अतानु ने 8 और जापानी खिलाड़ी ने 9 अंक लिए। यह सेट 28-27 से अतानु के नाम रहा।
Tokyo Olympics: Djokovic का गोल्ड जीतने का सपना टूटा, ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में दी शिकस्त
चौथे सेट में अतानु ने पहले शॉट में 9 और फुरूकावा ने भी 9 अंक लिए। दूसरे शॉट में अतानु ने 10 और जापानी खिलाड़ी ने भी 10 अंक बटोरे। तीसरे शॉट में अतानु ने 9 और फुरूकावा ने भी 9 अंक लिए। इस तरह यह सेट 28-28 से बराबरी पर छूटा।
पांचवे सेट में के पहले शॉट में Atanu Das ने 9 और फुरूकावा ने भी 9 अंक लिए। दूसरे शॉट में अतानु ने 9 और फुरूकावा ने 10 अंक बटोरे। तीसरे शॉट में अतानु ने 9 और फुरूकावा ने 9 अंक बटोरे। इस तरह यह सेट फुरकावा के नाम रहा।
Tokyo Olympics: ये रहेगा भारत का 9वें दिन का शिड्यूल
मुक्केबाजी:
अंतिम 16: अमित पंघाल: सुबह 7:30 बजे
क्वार्टरफाइनल: पूजा रानी: दोपहर 3:36 बजे
निशानेबाजी:
क्वालिफिकेशन राउंड: 50 मीटर राइफल 3: तेजस्विनी सावंत और अंजुम मौद्गिल: सुबह 8:30 बजे
एथलेटिक्स:
महिला डिस्कस थ्रो, ग्रुप ए: सीमा पुनिया: सुबह 6 बजे
महिला डिस्कस थ्रो, ग्रुप बी: कमलप्रीत कौर: सुबह 7:25 बजे
पुरुष लॉन्ग जंप: एम श्रीशंकर: दोपहर 3:40 बजे
नौकायन:
49er रेस 10: गणपति केलपांडा और वरुण ठक्कर: सुबह 8:35 बजे
बैडमिंटन:
महिला एकल सेमीफाइनल: पीवी सिंधु बनाम ताई जू यिंग: दोपहर 3:20 बजे
हॉकी:
भारतीय महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका: सुबह 8:45 बजे