भारतीय महिला तैराक माना पटेल को मिला Tokyo Olympic का टिकट

0
1058
Indian woman swimmer Maana Patel qualifies for Tokyo Olympics
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय महिला तैराक माना पटेल ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) के लिए अपना टिकट कटवा लिया है। माना को विश्वविद्यालय के कोटे के तहत ओलंपिक खेलों में जगह मिली है। इस बात की जानकारी भारतीय तैराकी फेडरेशन ने दी है। माना जापान में होने वाले टोक्यो ओलंपिक में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में भाग लेंगी। वह ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई करने वाली तीसरी भारतीय तैराक हैं।

श्रीलंका के इन 5 खिलाड़ियों ने किया SLC का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से इनकार

हाल ही में श्रीहरि और साजन ने भी किया था क्वॉलीफाई

श्रीहरि नटराज और साजन प्रकाश ने हाल में ओलंपिक क्वालीफिकेशन टाइमिंग (OQT) में ‘ए स्तर हासिल करके क्वालीफाई किया था। विश्वविद्यालय कोटा से किसी एक देश के एक पुरुष और एक महिला प्रतिस्पर्धी को Tokyo Olympic में भाग लेने का अवसर मिलता है बशर्ते उस देश के किसी अन्य तैराक ने उस वर्ग (पुरुष या महिला) में क्वॉलीफाई नहीं किया हो या ओलंपिक चयन समय (बी) के आधार पर इंटरनेशनल तैराकी महासंघ (फिना) से निमंत्रण हासिल नहीं किया हो।

श्रीलंका के इन 5 खिलाड़ियों ने किया SLC का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से इनकार

Tokyo Olympic के लिए चयन होना शानदार अहसास

तैराक माना पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘यह शानदार अहसास है। मैंने साथी तैराकों से Tokyo Olympic के बारे में सुना है और टेलीविजन पर इन्हें देखा है तथा कई तस्वीरें देखी हैं। लेकिन इस बार वहां होना, दुनिया के बेस्ट से कॉम्पिटिशन करना, मैं रोमांचित हूं। कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन से मुझे चोट से अच्छी तरह से उबरने में मदद मिली। लेकिन बाद में निराशा भी हाथ लगी। मुझे इतने लंबे समय तक पानी से दूर रहने की आदत नहीं है।’

Euro Cup 2020: क्वार्टर फाइनल में इटली से भिड़ेगी बेल्यिजम, चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ाई परेशानी

Tokyo Olympic: सानिया ने बनाई अंकिता रैना के साथ जोड़ी

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के भारतीय दल के लिए दो महत्वपूर्ण खबरें टेनिस से आई हैं। जहां एक और सानिया मिर्जा (Sania Mirza), युवा अंकिता रैना (Ankita Raina) के साथ जोड़ी बनाकर महिला टेनिस डबल्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। वही मेंस डबल्स में इस बार कोई भारतीय नजर नहीं आएगा। क्योंकि रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी टोक्यो का टिकट हासिल करने से चूक गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here