Home sports Tokyo 2020 Tokyo Olympics: भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने किया क्वालीफाई

Tokyo Olympics: भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने किया क्वालीफाई

0
Indian golfer Anirban Lahiri qualifies for Tokyo Olympics Latest Sports News in Hindi

नई दिल्ली। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी (Anirban Lahiri) ने Tokyo Olympics के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अंतरराष्ट्रीय गोल्फ महासंघ ने मंगलवार को इसकी औपचारिक रूप से पुष्टि कर दी। महासंघ के अनुसार अनिर्बान लाहिड़ी टोक्यो ओलंपिक में पुरुष गोल्फ में भारत के एकमात्र प्रतिनिधि होंगे।

लाहिड़ी ने 2016 के रियो ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। भारत के इस गोल्फर ने नई ओलंपिक गोल्फ रैंकिंग में 60वें स्थान पर रहने के साथ ही Tokyo Olympics के लिए जगह पक्की की है। अनिर्बान ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, मुझे बहुत दिनों बाद अच्छा सरप्राइज मिला है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मुझे एक बार फिर भारत के तिरंगे झंडे का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। लाहिड़ी के अतिरिक्त अन्य भारतीय गोल्फर उदयन माने (Udayan Mane) और गगनजीत भुल्लर (Gaganjeet Bhullar) को रिजर्व सूची में शामिल किया गया है लेकिन उनकी भागीदारी अन्य गोल्फरों के बाहर होने पर निर्भर करेगी।

Tokyo Olympics के लिए मनप्रीत होंगे भारतीय हॉकी टीम के कप्तान

Tokyo Olympics: 60 गोल्फर्स में होगी पदकों की होड़

Tokyo Olympics में गोल्फ कासुमीगासेकी कंट्री क्लब में आयोजित किया जाएगा और इसमें 60 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 2016 के रियो ओलंपिक में दो भारतीयों ने गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। अनिर्बान लाहिड़ी मेंस इवेंट में कुल 57वें स्थान पर रहे तो अदिति अशोक (Aditi Ashok) महिला वर्ग में 41वें स्थान पर रहीं थी। टोक्यो ओलंपिक्स की रैंकिंग के हिसाब से गत यूएस ओपन चैंपियन, स्पेन के जॉन रहम (Jon Rahm) पुरुषों की रैंकिंग में सबसे ऊपर है, जबकि साल 2017 के पीजीए चैंपियनशिप विजेता, यूएसए के जस्टिन थॉमस Justin Thomas) दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

WTC Final: न्यूजीलैंड 249 पर सिमटी, भारत दूसरी पारी में 35/1

आश्चर्यजनक रूप से डिफेंडिंग ओलंपिक चैंपियन ग्रेट ब्रिटेन के जस्टिन रोज Tokyo Olympics की इस लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं लेकिन उन्हें रिजर्व लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। टोक्यो ओलंपिक के लिए 60 महिला गोल्फरों के लिए कट 29 जून को तय होने की उम्मीद है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version