Tokyo Olympics: तय समय से पहले टोक्यो जाएगा भारतीय दल

0
768
Advertisement

Tokyo Olympics: खिलाड़ियों को माहौल के अनुकूल करने के लिए खेल मंत्रालय की कोशिश

नई दिल्ली। Tokyo OLympics के लिए जापान जाने वाला भारतीय दल अपने निर्धारित समय से पहले ही वहां पहुंच सकता है। दरअसल कोशिश की इस बात की है कि खिलाड़ियों को टोक्यो के माहौल के अनुसार ढलने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ, आईओए के बीच वार्ता चल रही है। इस संबंध में शीघ्र ही कोई निर्णय हो सकता है।

ISS Shooting World Cup: 24 घंटे में 5 शूटर्स कोरोना संक्रमित

दरअसल, खुद खेल मंत्री किरेन रिजिजू इस बात की कोशिशों में जुटे हैं कि भारतीय दल समय से पहले ही जापान पहुंच जाए। ताकि तैयारियों के लिए पर्याप्त समय मिल सके। इस संबंध में रिजिजू ने एजेंसी को बताया, टोक्यो ओलंपिक्स में सिर्फ 3 महीने का समय बचा है। भारतीय एथलीट Tokyo OLympics का कोटा हांसिल करने के लिए सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रहे हैं। मंत्रालय की भी कोशिश है कि उन्हें समय से पहले ही टोक्यो भेज दिया जाए। इससे एथलीट वहां की परिस्थितियों के हिसाब से अनुकूल हो जाएंगे और अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकेंगे।

ISSF Shooting World Cup: यशस्विनी ने मनु भाकर को हराकर जीता गोल्ड

रिजिजू ने कहा कि एथलीटों को Tokyo OLympics के लिए जल्दी जापान भेजने के लिए योजना बनाई जा रही है। भारतीय ओलंपिक संघ से बात हो चुकी है। कोश्शि इस बात की हो रही है कि एथलीट जापान में जहां भी प्रशिक्षण और अभ्यास करें, उनके रहने की व्यवस्था भी वहीं की जा सके।

Team India ने 3-2 से जीती टी-20 सीरीज, लगातार छठी सीरीज जीती

एथलीटों के लिए शीघ्र शुरू होगी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया

खेल मंत्री ने कहा कि Tokyo OLympics जाने वाले एथलीटों के वैक्सीनेशन के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन यह प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय से चर्चा कर रहे हैं। सरकार सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। गौरतलब है कि पहलवान बजरंग पूनिया ने तो कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा भी ली है। पूनिया ने कहा कि उन्होंने उन सभी प्रक्रियाओं का पालन किया, जो एक आम भारतीय के लिए तय की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here