Home sports Tokyo 2020 Tokyo Olympics के लिए 431 एथलीटों को भेजेगा चीन

Tokyo Olympics के लिए 431 एथलीटों को भेजेगा चीन

0

नई दिल्ली। चीन आगामी टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों में 24 ओलंपिक चैंपियन सहित 431 एथलीट भेजेगा। बीजिंग में बुधवार को चीनी प्रतिनिधिमंडल की मंजूरी के बाद इन आंकड़ों की पुष्टि हुई है। 23 जुलाई से टोक्यो में शुरू होने वाले ओलंपिक में 298 महिला और 133 पुरुष एथलीटों वाला यह प्रतिनिधिमंडल खेलों में 225 इवेंट्स में भाग लेगा।

ICC ODI Rankings: बाबर आजम शीर्ष पर कायम, विराट कोहली दूसरे स्थान पर

293 एथलीट ओलंपिक में करेंगे डेब्यू  

प्रतिनिधिमंडल में शामिल 24 ओलंपिक चैंपियन्स में से 19 ने 2016 रियो ओलंपिक में गोल्ड पदक जीते थे, जबकि 293 एथलीट Tokyo Olympics में डेब्यू करेंगे। चीन के खेल राज्य सामान्य प्रशासन के उप निदेशक गाओ जिदान ने एक बयान में कहा, ‘यह अब तक का सबसे बड़ा ओलंपिक प्रतिनिधिमंडल है जिसे चीन ने विदेश भेजा है। प्रतिनिधिमंडल में कुल 777 सदस्य हैं, जिनमें 30 विदेशी कोच शामिल हैं और लगभग सभी सदस्यों ने वैक्सीनिसेन करवा लिया है।’

World Test Championship का खाका तैयार, ये रहेगा टीम का इंडिया का शेड्यूल

दल में 14 साल के क्वान होंगचन भी शामिल 

गौरतलब है कि चीनी द्वारा Tokyo Olympics के लिए  भेजे जा रहे 431 एथलीटों के दल में 14 साल का क्वान होंगचन भी शामिल है, जो इस दल का सबसे कम उम्र का प्रतिभागी हैं, जो महिला डाइविंग इवेंट में भाग लेंगी, जबकि चीनी घुड़सवारी टीम के 52 वषीर्य ली जेनकियांग खेलों में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज चीनी एथलीट होंगे। महिला शॉटपुट विश्व चैंपियन गोंग लिजियाओ, दो बार के ताइक्वांडो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता वू जिंग्यु, पुरुष निशानेबाजी विश्व चैंपियन पैंग वेई, ओलंपिक रेस वॉक चैंपियन लियू होंग और ओलंपिक ट्रैम्पोलिन रजत पदक विजेता डोंग डोंग प्रतिनिधिमंडल में सबसे अनुभवी एथलीटों में से हैं। ये सभी अपनी चौथी ओलंपिक यात्रा पर हैं।

BNG vs ZIM: वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे Mushfiqur Rahim, जल्द लौटेंगे स्वदेश, जानिए वजह

चीन को इन खेलों में गोल्ड मेडल की उम्मीद  

चीन को Tokyo Olympics में टेबल टेनिस, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक, भारोत्तोलन, निशानेबाजी और गोताखोरी जैसे पारंपरिक रूप से मजबूत खेलों से गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है। रियो ओलंपिक में टेबल टेनिस के सभी चार स्वर्ण जीतने वाली चीनी टेबल टेनिस टीम इस साल अपने सम्मान की रक्षा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। चीनी प्रतिनिधिमंडल के महासचिव लियू गुओओंग ने कहा, ‘चीनी प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य स्वर्ण पदक तालिका में प्रतिस्पर्धी बने रहना है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version