Wimbledon: रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी

0
334
Wimbledon 2022 May ban players from Russia and Belarus including Daniil Medvedev latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। Wimbledon: 27 जून से शुरू होने वाले सबसे प्रतिष्ठित टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट विंबलडन (Wimbledon) से इस बार रूसी खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर आयोजकों ने इस साल इस टूर्नामेंट में रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों के खेलने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में आयोजक इंग्लैंड सरकार के संपर्क में हैं और शीघ्र ही कोई फैसला सुनाया जा सकता है। प्रतिबंध के चलते वर्ल्ड नंबर 2 दानिल मेदवेदेव टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। जबकि उन्हें इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

कई नामचीन खिलाड़ी रहेंगे बाहर

अगर मेदवेदेव टूर्नामेंट में नहीं खेल सके तो यह टेनिस प्रेमियों के लिए बड़ा झटका होगा। वर्ल्ड नंबर 1 नोवाक जोकोविच पहले से ही कोराना टीकाकरण नहीं करवाने को लेकर विवादों में हैं। दूसरी तरफ नडाल भी चोटिल हैं और उनके भी टूर्नामेंट में खेलने पर संशय है। वहीं रोजर फेडरर पहले से ही लंबे समय से टेनिस से दूर हैं। ऐसे में पिछले साल अमेरिकन ओपन जीतने वाले दानिल मेदवेदेव को  Wimbledonखिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन अब प्रतिबंधों के कारण वो भी टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।

एटीपी रैंकिंग में रूस के आंद्रे रुबलेव नंबर आठ, करेन खाचानोव 24, असलान करात्सेव 31 और बेलारूस के इल्या इवाश्का 42वें नंबर पर हैं। वहीं, बेलारूस की बड़ी सर्विस करने वाली आर्यन सबालेंका Wimbledon के ग्रास कोर्ट पर खिताब जीतने का माद्दा रखती हैं। इसी देश की विक्टोरिया अजारेंका भी विंबलडन में खासा अच्छा करती रही हैं।

Mumbai Indians को आज KKR के खिलाफ चाहिए जीत, हारे तो होगी मुश्किल

मई के मध्य में फैसला लेंगे आयोजक

एटीपी (ATP), डब्लूटीए (WTA) और आईटीएफ (ITF) ने तटस्थ झंडे तले और बिना राष्ट्रगान के रूसी खिलाडिय़ों को टूर में खेलने की अनुमति प्रदान कर रखी है। वहीं विंबलडन के आयोजनकर्ता ऑल इंग्लैंड क्लब इस वजह से भी रूसी बेलारूसी खिलाडिय़ों पर प्रतिबंध लगा सकते हैं क्योंकि उन्हें स्वतंत्र आयोजक होने के चलते किसी कानूनी झमेले में फंसने का खतरा नहीं है।

IPL: बैंगलोर से हार के बाद भी यहां टॉप पर राजस्थान रॉयल्स

ऑल इंग्लैंड क्लब की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह बेहद जटिल और चुनौतीपूर्ण मुद्दा है। इस मुद्दे पर सरकार और लॉन टेनिस एसोसिएशन और टेनिस की अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से लगातार चर्चा कर रहे हैं। एंट्री की तिथि खत्म होने के समय मई माह के मध्य में उनकी ओर से इस मुद्दे पर फैसला सुनाया जा सकता है। Wimbledon 27 जून से 10 जुलाई तक आयोजित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here