नई दिल्ली। IPL 2022 के होने वाले 15वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने -सामने होंगे। दोनों टीमों का यह एक दूसरे के खिलाफ पहला मुकाबला होने वाला है। मुंम्बई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में दर्शकों को दो बडे़ बदलाव देखने को मिलेंगे।
Wimbledon: रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी
दिल्ली से जुड़ेंगे वॉर्नर और नॉर्किया
लखनऊ के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में दिल्ली की टीम पहले से कई गुना ज्यादा मजबूत होने वाली है। क्योंकि, IPL 2022 में इस बार दिल्ली में दो नए खिलाड़ी शामिल होने जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया इस सीजन में पहली बार दिल्ली की टीम के साथ जुडने जा रहे हैं।
गुरुवार को होने जा रहे इस मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों के शामिल होने की पुष्टि खुद टीम के सहायक कोच शेन वॉटसन ने की है। वॉर्नर के आने से दिल्ली की बल्लेबाजी अब काफी मजबूत हो जाएगी। खासकर मिडिल ऑर्डर पर इसका ज्यादा प्रभाव पड़ने वाला है। क्योंकि, जब वार्नर पृथ्वी शॉ के साथ में ओपनर के रूप में अच्छी पारी खेलेंगे तब मिडिल ऑर्डर पर से दवाब काफी कम हो जायेगा।
Mumbai Indians को आज KKR के खिलाफ चाहिए जीत, हारे तो होगी मुश्किल
वार्नर ने 2009 में अपने IPL करियर की शुरुआत दिल्ली की टीम से ही की थी। वहीं, अगर गेंदबाजी के क्षेत्र की बात करें तो दिल्ली के पास नॉर्किया के आने के बाद टीम की बॉलिंग लाइन-अप भी काफी मजबूत हो जाएगी। टीम में उन्हें मुस्तफिजूर रहमान और खलील अहमद का अच्छा साथ मिलने वाला है। जिसकी वजह वे बल्लेबाजों के लिए खासी बड़ी दिक्कतें पैदा कर सकते हैं। ऐसे में देखना रोचक होगा कि इस नई परिस्थिति में दिल्ली अपने प्रदर्शन में कितना सुधार कर पाएगी।