Home sports Tennis US Open 2021: जोकोविक और मेदवेदेव के बीच होगी खिताबी टक्कर

US Open 2021: जोकोविक और मेदवेदेव के बीच होगी खिताबी टक्कर

0

नई दिल्ली। यूएस ओपन 2021(US Open 2021) के लिए पुरुष एकल के दो फाइनलिस्ट तय हो गए हैं। सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविक और रूस के दानिल मेदवेदेव के बीच ग्रैंडस्लैम का फाइनल खेला जाएगा। दोनों ही खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को शिकस्त दी।

T20WC 2021 से पहले राशिद खान के कप्तानी छोड़ने पर अफगानिस्तान बोर्ड ने दी यह सफाई

जोकोविक ने ज्वेरेव को दी मात

US Open 2021 के तहत विश्व के शीर्ष खिलाड़ी और सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविक और जर्मनी के एलेग्जेंडर ज्वेरेव के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। दोनों के बीच चार घंटे से अधिक चले मुकाबले में जबरदस्त भिड़ंत हुई लेकिन अंत में जोकोविक ने बाजी मार ली। जोकोविक ने ज्वेरेव को पांच सेट तक चले मुकाबले में डिसाइडर में परास्त किया। जोकोविक को हालांकि पहले सेट में हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और लगातार दो सेट अपने नाम किए। हालांकि चौथे सेट में एक बार फिर से ज्वेरेव ने मुकाबला जीता। अंत में निर्णायक और अंतिम सेट में जोकोविक ने बेहतरीन खेल के साथ सेट और मुकाबला दोनों अपने नाम किया।

BWF ने सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट किया रद्द

जोकोविक 31वीं बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे 

जोकोविक ने ज्वेरेव को 4-6, 6-2, 6-4, 4-6, 6-2 से मात दी और रिकॉर्ड 31वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे। यही नहीं जोकोविक नौवीं बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं, जो एक रिकॉर्ड है।

Ind vs Eng: बाद में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच !!

मेदवेदेव ने फेलिक्स को दी पटखनी 

US Open 2021 के तहत एक अन्य सेमीफाइनल के  पहले मुकाबले में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रूस के दानिल मेदवेदेव ने कनाडा के फेलिक्स ऑगर को सीधे सेटों में मात दी। मेदवेदेव ने यह मुकाबला 6-4, 7-5, 6-2 से जीता। इस मुकाबले में मेदवेदेव पूरी तरह से फेलिक्स पर हावी रहे और एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की। मेदवेदेव अब दो बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले पहले रूसी खिलाड़ी भी बन गए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version