ये हैं Tennis कोर्ट पर कमाई करने वाले टॉप-10 खिलाड़ी

826
Advertisement

नई दिल्ली। रोजर फेडरर भले ही Tennis कोर्ट पर लंबे समय से कोई कमाल नहीं दिखा पा रहे हों लेकिन बैंक बैलेंस के मामले में फेडरर अभी भी सबसे आगे हैं। फोर्ब्स ने साल 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टेनिस प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर 90.6 मिलियन डॉलर (668 करोड़) कमाई के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। इस लिस्ट में नोवाक जोकोविच चौथे और राफेल नडाल पांचवें स्थान पर हैं।

CSK vs RCB: सुपर किंग्स ने 6 विकेट से जीता, गेंदबाजों पर भड़के कोहली

लगातार 22 साल से Tennis कोर्ट में धमाल मचा रहे फेडरर ने भले ही पिछले तीन साल से कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता है लेकिन कमाई के मामले में फेडरर टॉप पर हैं। फेडरर ने कोर्ट में इस साल सिर्फ 6 लाख डॉलर कमाए हैं जबकि मैदान के बाहर उन्होंने 9 करोड़ डॉलर की कमाई की है। इसके अलावा फेडरर फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 एथलीट्स की लिस्ट में साल 2021 में सातवें नंबर पर थे। टॉप-10 में फेडरर ही एकमात्र टेनिस प्लेयर हैं।

IPL2021:जम्मू कश्मीर के इस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में किया शामिल

ओसाका दूसरे, सेरेना तीसरे स्थान पर

चार बार की Tennis ग्रैंड स्लैम विजेता 23 वर्षीय नाओमी ओसाका कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। ओसाका ने साल 2021 में 60.1 मिलियन डॉलर (443 करोड़ रुपये) की कमाई की है। जबकि 39 साल की अमेरिकन प्लेयर सेरेना विलियम्स फोर्ब्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। सेरेना ने साल 2021 में 41.8 मिलियन डॉलर (308 करोड़ रुपये) की कमाई की है। चौथे नंबर पर 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच हैं। सर्बिया के इस खिलाड़ी ने साल 2021 में 38 मिलियन डॉलर (280 करोड़) की कमाई की है। जोकोविच ने कोर्ट पर 8 मिलियन डॉलर जबकि कोर्ट के बाहर 30 मिलियन डॉलर कमाए हैं।

CSK vs RCB Live: तूफानी शुरूआत के बावजूद 156 रनों पर अटकी आरसीबी

नडाल पांचवे, मेदवेदेव 7वें नंबर पर

फोर्ब्स की हालिया सूची में 5वें नंबर पर राफेल नडाल काबिज हैं। जिन्होंने 27 मिलियन डॉलर (करीब 200 करोड़ रुपये) की कमाई की है। नडाल भी 20 बार के Tennis ग्रैंड स्लैम विजेता हैं जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड 13 बार फ्रेंच ओपन जीता है। इस लिस्ट में छठे नंबर पर केई निशिकोरी (191 करोड़ रुपये), 7वें नंबर पर दानिल मेदवेदेव (96 करोड़ रुपये), 8वें नंबर पर डोमिनिक थियम (करीब 60 करोड़ रुपये), 9वें नंबर पर स्टेफानोस सितसिपास (59 करोड़ रुपये) और 10वें नंबर पर एश्ले बार्टी (37 करोड़ रुपये) काबिज हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply