Home sports Tennis टेनिस खिलाड़ी Naomi Osaka ने इस मामले में रचा इतिहास

टेनिस खिलाड़ी Naomi Osaka ने इस मामले में रचा इतिहास

0

नई दिल्ली। जापान की टेनिस स्टार खिलाड़ी नाओमी ओसाका ( Naomi Osaka)ने कमाई के मामले में नया कीर्तिमान बना दिया है। नाओमी ने पिछले 12 महीने में 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 4 अरब रुपए कमाकर यह इतिहास रचा है। उनकी यह कमाई टेनिस कोर्ट के बाहर की है। वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बन गई है।

Wrestling : विश्व विजेताओं के साथ तैयारी करने की बजरंग की प्लानिंग पर फिरा पानी

4 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी है नाओमी 

नाओमी ने वर्ष 2020 के यूएस ओपन और वर्ष 2021 के ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था। वह अब तक कुल 4 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में पेट्रा क्विटोवा को तो यूएस ओपन के खिताबी मुकाबले में विक्टोरिया अजारेंका को हराया था। नाओमी विश्व की नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी हैं।

Cricket : ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को मिली ये चेतावनी

Naomi Osaka का दो दर्जन ब्रांड के साथ करार

नाओमी ओसाका के खेल से प्रभावित होकर कई कंपिनयां उनके साथ जुड़ गई है। नाओमी के दो दर्जन ब्रांड के साथ करार है। वह Teg Heure, Nike, Citizen, Watch, Nishan जैसी कंपनियों के साथ जुड़ी हैं। साथ ही एक रेस्तरां चैन में भी उनकी हिस्सेदारी है।

हरियाणा में होने वाले ‘Khelo India Youth Games 2021’ के कार्यक्रम में हुआ बदलाव

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बनीं नाओमी 

पिछले 12 महीनों में उन्होंने करीब 55.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 402 करोड़ भारतीय रुपए) कमाए हैं। ये किसी भी महिला एथलीट की अब तक की सबसे ज्यादा वार्षिक आय है। नाओमी ने इसमें से 5.2 मिलियन की कमाई टूर्नामेंट जीतकर या उनमं हिस्सा लेकर कमाए और बाकी टेनिस कोर्ट से बाहर कमाए हैं। ओसाका स्पोर्टिको की दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खेल की हस्तियों में 15 स्थान पर हैं। कोर्ट से बाहर 50 मिलियन की रकम इतनी ज्यादा है कि सिर्फ रोजर फेडरर, लेबॉर्न जेम्स और टाइगर वुड्स ही उनसे आगे हैं।

फ्रेंच ओपन में मीडिया से बात नहीं करेंगी नाओमी 

नाओमी की बड़ी बहन मैरी ओसाका भी पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं। दोनों ने विलियम्स बहनों को देखकर खेलना शुरू किया था। इस दौरान नाओमी ने ऐलान किया कि वह इस साल फ्रेंच ओपन में मीडिया से बात नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि मैंने अक्सर महसूस किया है कि लोगों को एथलीटों के मानसिक स्वास्थ्य को लिए कोई सम्मान नहीं है और यह सच है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version