Home sports Celebrity Sania Mirza का बड़ा फैसला, अगले महीने टेनिस को कहेंगी अलविदा

Sania Mirza का बड़ा फैसला, अगले महीने टेनिस को कहेंगी अलविदा

0
Sania Mirza to retire next month at Dubai Tennis Championship

नई दिल्ली। Sania Mirza ने 2003 से प्रो-टेनिस खेलना शुरू किया था। यानी आज से लगभग 20 साल पहले। अब यह भारतीय टेनिस स्टार संन्यास लेने का मन बना चुकी है और उन्होंने अपना अंतिम टूर्नामेंट भी तय कर लिया है। उन्होंने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी, लेकिन अभी दोनों का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। बीच-बीच में तलाक की खबरें आ रही हैं। 36 साल की सानिया फरवरी में दुबई में होने वाले डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट के बाद संन्यास लेने जा रही हैं। उन्होंने 2022 के अंत में ही संन्यास लेने का ऐलान किया था, लेकिन चोट के चलते वे साल के अंतिम 6 महीने में किसी तरह के टूर्नामेंट में नहीं उतर सकीं।

National Boxing: 10 पदकों के लगातार सेना टॉप पर, शिव थापा और हुसामुद्दीन ने जीते स्वर्ण

अंतिम गै्रंडस्लैम टूर्नामेंट में एना डेनिलिया के साथ मैदान पर उतरेंगी

सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन में कजाखस्तान की एना डेनिलिना के साथ उतरेंगी। यह उनका अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होगा। पिछले साल चोट के कारण वे यूएस ओपन में नहीं उतर सकी थीं। Sania Mirza ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं वो इंसान हूं, जो अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती हूं। इसलिए मैं चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहती। इसलिए अभी भी ट्रेनिंग ले रही हूं। वास्तव में मेरे दिमाग में भावनात्मक रूप से इतना आगे बढऩे की क्षमता नहीं है। ऐसे में अपने खेल को आगे बढ़ाना अब मुश्किल है।’

IPL 2023 में खेलेंगे कैमरून ग्रीन, मुंबई इंडियंस को मिली बड़ी राहत

मिर्जा हैदराबाद और दुबई में चलाएंगी एकेडमी

सानिया मिर्जा ने कहा कि वे अपने खेल के अनुभव को शेयर करना चाहती हैं। वे दुबई में लगभग 10 साल से रह रही हैं। ऐसे में संन्यास के बाद वे हैदराबाद के अलावा यहां भी एकेडमी चलाएंगी। मालूम हो कि दुबई टेनिस चैंपियनशिप की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। Sania Mirza ने डबल्स में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने के अलावा 6 ग्रैंड स्लैम टाइटल भी जीत चुकी हैं। सिंगल्स कैटेगरी में उनकी बेस्ट रैंकिंग 27 रही है, 2005 में तब वे यूएस ओपन के चौथे राउंड में पहुंचने में सफल रही थीं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version