Home sports Tennis मेलबर्न एयरपोर्ट पर फंसे Novak Djokovic, जानिए वजह

मेलबर्न एयरपोर्ट पर फंसे Novak Djokovic, जानिए वजह

0

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब बचाने की मुहिम में मेलबर्न जाने के लिए मेडिकल छूट हासिल करने पर ज्यादा ध्यान देने की वजह से ऐसा लगता है कि सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) ने अपने वीजा पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। Novak Djokovic  बुधवार को स्थानीय समयानुसार मध्य रात्रि से पहले मेलबर्न एयरपोर्ट पर पहुंच गए, लेकिन वीजा में उनके आवदेन में हुई गलती से उनके प्रवेश करने में विलंब हो रहा है।

IND vs SA: इंडियन कैंप के लिए अच्छी खबर, फिट हुआ ये अहम खिलाड़ी

Novak Djokovic को ऑस्ट्रेलियाई सरकार के वीजा फैसले का इंतजार

जानकार सूत्रों के अनुसार वह अब भी सीमा पार नहीं कर पाए। वह एयरपोर्ट के एक कमरे में ठहरे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई सरकार के वीजा फैसले का इंतजार है, क्योंकि स्थानीय राज्य सरकार ने उनका समर्थन करने से मना कर दिया। वह दुबई से मेलबर्न के लिए रवाना हुए थे। यह सामने आया कि उनकी टीम ने वीजा के लिए आवेदन किया था जो चिकित्सा छूट की इजाजत नहीं देता है।

Corona: लियोनल मेसी की रिपोर्ट निगेटिव, फ्रांस लौटे, पीएसजी को राहत

Novak Djokovic के लिए कोई खास नियम नहीं-पीएम ऑस्ट्रेलिया

उन्हें मेडिकल छूट दिए जाने पर भी मिक्स्ड प्रतिक्रिया हो रही हैं, जिसमें विवाद खड़ा हो गया है कि किस आधार पर नौ बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन को मेडिकल छूट दी गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मारिसन ने बुधवार को कहा कि Novak Djokovic  के लिए कोई खास नियम नहीं है। यदि वह साबित नही कर पाए कि चिकित्सा कारणों की वजह से ही उनको मेडिकल छूट मिली है, तो फिर उन्हें वापस अपने घर जाना होगा।

Australian Open 2022 में दोहरे मापदंड, कोरोना टीका नहीं लगा तो भारत के अमन को रोका, जोकोविच को इजाजत

17 जनवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट 

वहीं, टेनिस ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरियन राज्य सरकार ने कहा कि जोकोविक उन 26 लोगों में से सफल आवेदकों में से एक थे, जिन्होंने टीकाकरण से छूट मांगी थी, लेकिन उनके आवेदन प्रक्रिया में कोई विशेष मांग हमें प्राप्त नहीं हुई। Novak Djokovic ने कभी भी अपने टीकाकरण की स्थिति के बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की है, लेकिन उन्होंने इस फैसले की आलोचना की कि खिलाड़ियों को जबरन टीका लेने के लिए कहा जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आगाज 17 जनवरी से होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version