Marin Cilic ने जीता सेंट पीटर्सबर्ग ओपन का खिताब

0
346
Advertisement

नई दिल्ली। मारिन सिलिच (Marin Cilic) ने सेंट पीटर्सबर्ग ओपन टेनिस टूर्नामेंट (St. Petersburg Open Tennis Tournament) का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में शिकस्त देकर यह खिताब हासिल किया। सिलिच ने फाइनल मैच में 7-6 (3), 4-6, 6-4 से जीत दर्ज की। यह उनका सेंट पीटर्सबर्ग में दूसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2011 में खिताब जीता था। यह रूस में उनका चौथा खिताब है। उन्होंने 2014 और 2015 में मास्को में खिताब जीते थे। पिछले सप्ताह उन्हें मास्को ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

इस सीरीज में वापसी करेंगे बांग्लादेश के खिलाड़ी Tamim Iqbal !!

फेडरर और नडाल की क्लब में शामिल हुए Marin Cilic

क्रोएशियाई Marin Cilic टूर स्तर पर 20 खिताब जीतने वाले सक्रिय खिलाड़ियों में शामिल हो गये हैं. रोजर फेडरर (103), राफेल नडाल (88), नोवाक जोकोविच (85), एंडी मर्रे (46) और जुआन मार्टिन डेल पोत्रो (22) इस सूची में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं।

T20 World Cup: पाकिस्तान और नामीबिया में टक्कर कल, नामीबिया कर सकता हैं बड़ा उलटफेर 

एनेट कोंटावित ने जीता Transylvania Open का खिताब

इस्टोनियाई की स्टार टेनिस खिलाड़ी एनेट कोंटावित ने सत्र के चौथे खिताब के साथ साल के आखिरी टेनिस टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। उन्होंने यह सभी ट्रॉफियां पिछले दस हफ्तों में जीती हैं। दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी कोंटावित ने ट्रांसिल्वेनिया ओपन (Transylvania Open)के फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी सिमोना हालेप को एक घंटे 10 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-3 से हरा दिया। कोंटावित ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया। उनकी यह पिछले 28 मुकाबलों में 26वीं जीत है। वहीं कोंटावित की यह हालेप पर चार मुकाबलों में पहली जीत है।

T20 World Cup के बाद इस तारीख को भारत के दौरे पर आएगी न्यूजीलैंड

भारतीय बॉक्सर आकाश और नरेंदर मे़डल से एक जीत दूर

भारतीय बॉक्सिंग टीम का एआईबीए मैंस वर्ल्‍ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (AIBA Men’s World Boxing Championship) में शानदार प्रदर्शन जारी है। इस चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाज आकाश कुमार (54 किग्रा) और नरेंदर बरवाल ( 92 किलो से अधिक ) ने क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है और अब वह मेडल से सिर्फ एक जीत ही दूर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here