Home sports Tennis Roger Federer के मुरीद हुए जोकोविक, बताया महानतम एथलीट्स में से एक

Roger Federer के मुरीद हुए जोकोविक, बताया महानतम एथलीट्स में से एक

0
LAVER CUP 2022 Novak Djokovic admires Roger Federer, called greatest athletes1

LAVER CUP में आखिरी बार खेलेंगे Roger Federer 

लंदन। Roger Federer: यूरोप बनाम शेष दुनिया का मुकाबला माने जाने वाला लेवर कप शुरू होने को है। संन्यास की घोषणा करने वाले स्विस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) इसी टूर्नामेंट में अपना अंतिम मुकाबला भी खेलेंगे। इस प्रतियोगिता में वे करियर के तीन सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों राफेल नडाल, एंडी मरे और नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के साथ आखिरी बार प्रतिस्पर्धात्मक टेनिस खेलेंगे।

Moto Grand Prix 2022: अब भारत में भी रफ्तार का रोमांच..नोएडा से होगा डेब्यू

इस बीच टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर (Roger Federer) की जमकर तारीफें की हैं और उन्हें सर्वकालिक महान एथलीटों में से एक बताया है। जोकोविच ने कहा, ‘फेडरर टेनिस की दुनिया के लिए एक स्थायी विरासत छोड़ देंगे। टेनिस पर फेडरर का प्रभाव जबरदस्त रहा है। जिस तरह से वो खेल रहे थे, उनकी शैली, वो एक टेनिस कोच, खिलाड़ी और एक टेनिस प्रशंसक की नजर के लिए एकदम सही है। फेडरर ने एक एक बहुत बड़ी विरासत छोड़ी है जो बहुत लंबे समय तक जीवित रहेगी।

Harmanpreet Kaur की ये पारी लंबे समय तक रहेगी याद.. रिकार्ड्स की बौछार

नडाल (Rafeal Nadal) के 22 ग्रैंड स्लैम रिकॉर्ड से एक टाइटल पीछे चल रहे जोकोविच ने 2019 विंबलडन सहित चार प्रमुख फाइनल में फेडरर (Roger Federer) को हराया था जो कि स्विस खिलाड़ी का आखिरी ग्रैंड स्लैम फाइनल था।

Sunil Chhetri करेंगे वियतनाम और सिंगापुर के खिलाफ भारतीय फुटबॉल टीम की अगुवाई

सप्ताह के अंत तक Roger Federer करेंगे धमाल..शानदार होगी विदाई

जोकोविच ने कहा कि उन्हें और एंडी और पता नहीं था कि ये Roger Federer का आखिरी मैच होगा। इस सप्ताह के अंत में उनकी विदाई होनी है इसलिए ये इस अवसर को और भी बड़ा बना देता है क्योंकि वो किसी भी खेल को खेलने वाले महानतम एथलीटों में से एक हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट के अंदर और बाहर उनकी लोकप्रियता अपने लिए बोलती है, इसलिए उन्हें यकीन है कि सप्ताह के अंत में हम एक धमाका करने जा रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version