Indian Wells 2021: अलिकसांद्रा ने दूसरे दौर में Emma Raducanu को दी शिकस्त 

0
392
Advertisement

नई दिल्ली। पिछले महीने अमेरिकी ओपन में दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीतने वाली ब्रिटेन की टेनिस खिलाड़ी एमा रादुकानु (Emma Raducanu) का विजयी अभियान इंडियन वेल्सबीएनपी परिबास ओपन(Indian Wells 2021) में रुक गया। इस स्पर्धा के दूसरे दौर में उन्हें बेलारूस की अलिकसांद्रा सासनोविच ने सीधे सेट में शिकस्त दी। यूएस ओपन में एक भी सेट न हारने वाली रादुकानु को पहली बार लगातार दो सेटों में हार का सामना करना पड़ा। अलिकसांद्रा ने इस मुकाबले में उन्हें 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। इस हार के बाद रादुकानु का लगातार 10 मैच जीतने का विजय रथ भी थम गया। दक्षिणी कैलिफोर्निया में खेले जाने वाले इंडियन वेल्स (Indian Wells 2021)ओपन में उन्हें एटीपी और डब्ल्यूटीए की ओर से वाइल्ड कार्ड मिला था।

IPL 2021: Ishan Kishan ने 16 गेंद में फिफ्टी जड़कर बना दिया ये रिकॉर्ड

ऐसा चला मैच का दौर 

दुनिया की 100वेीं रैंक कि खिलाड़ी बेलारूस की सासनोविच बीते महीने यूएस ओपन के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। जबकि 18 वर्षीया Emma Raducanu ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था। सासनोविच ने इस मुकाबले में पहला सेट आधे घंटे में अपने नाम किया। 3-1 की बढ़त लेने के बाद उन्हें सर्विस ब्रेक मिला जिसके बाद उन्होंने अपनी सर्विस गंवाए बिना 5-2 की बढ़त कर ली। सासनोविच ने पहला सेट 6-2 से जीता।

T20 World Cup की 15 सदस्यीय टीम में परिवर्तन तय ! ये करेंगे फैसला

दूसरे सेट में भी भारी पड़ीं सासनोविच

ब्रिटेन की खिलाड़ी Emma Raducanu ने दूसरे सेट में वापसी करते हुए 4-2 की बढ़त बनाई। लेकिन सासनोविच ने पांचवीं बार उनकी सर्विस ब्रेक की और 5-4 की बढ़त बना ली। इसके बाद रादुकानु को वापसी करने का कोई मौका नहीं मिला। बेलारूस की खिलाड़ी ने दूसरा सेट 6-4 से जीतकर एमा की उम्मीदों को करारा झटका दिया।

Ishan Kishan ने 16 गेंद में फिफ्टी जड़कर बना दिया ये रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) के 55 मुकाबले में मुंबई इंडियंस के ओपनर इशान किशन (Ishan Kishan) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज 16 गेंदों में फिफ्टी मारकर नया रिकॉर्ड बना दिया। मुंबई इंडियंस की ओर से बनाया गया यह किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज अर्धशतक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here