French Open: इगा स्वियातेक रोलां गैरां की नई मल्लिका

0
1021
Iga Swiatek won French Open beat Sofia Kenin latest sports news in hindi
Image Credit: Twitter/@rolandgarros
Advertisement

French Open फाइनल में सोफिया केनिन को हराकर रचा इतिहास

ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पोलैंड की पहली महिला खिलाड़ी बनीं इगा स्वियातेक

नई दिल्ली। पोलैंड की 19 साल की खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने French Open के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन सोफिया केनिन को हराकर इतिहास रच दिया। अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के साथ ही वे ऐसा करने वाली पोलैंड की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गईं हैं। यह टूर स्तर का उनका पहला खिताब है। फाइनल में इगा स्वियातेक ने सोफिया केनिन को लगातार दो सेटो में 6-4, 6-1 से हराया और French Open महिला एकल का खिताब अपने माम कर लिया।

स्वियाटेक ने चौथी सीड केनिन को French Open फाइनल में मात्र एक घंटे 24 मिनट में लगातार सेटों में हरा दिया। 21 वर्षीय केनिन ने इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था, लेकिन 19 वर्षीय और विश्व की 53वें नंबर की खिलाड़ी स्वियाटेक के सामने उन्होंने जैसे समर्पण कर दिया। स्वियाटेक इस तरह ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी बन गई।

इस शानदार जीत के बाद उन्होंने कहा, ”यह शानदार है। दो साल पहले मैं एक जूनियर ग्रैंड स्लैम जीता थी, और अब मैं यहां हूं। ऐसा लग रहा है कि यह थोड़े समय में ही हुआ है।” उन्होंने कहा, ”मैं इससे अभिभूत हूं।” स्वियातेक का यह सिर्फ सातवां मेजर टूर्नामेंट है और इससे पहले वह कभी चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी। वह 2007 में जस्टिन हेनिन के बाद इस खिताब को जीतने वाली पहली गैरवरीय खिलाड़ी है। टूर्नामेंट के सात मैचों के दौरान उन्होंने सिर्फ 28 गेम में हार का सामना करना पड़ा।

RCB के गेंदबाजों के आगे धोनी के धुरंधर ढ़ेर, CSK को 37 रनों से हराया

स्वियाटेक 1997 में इवा माजोली के बाद इस खिताब को जीतने वाली पहली ‘टीन (19 साल तक की) खिलाड़ी है। स्वियातेक ने अपने खिताबी अभियान के दौरान 2018 की चैम्नियन सिमोना हालेप और 2019 की उपविजेता मार्केटा वेंद्रोसोवा को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी। अमेरिका की 21 साल की केनिन ऑस्ट्रेलियाई ओपन की सफलता को French Open में दोहराने में नाकाम रही। उन्होंने मैच के बाद कहा, ”शानदार टूर्नामेंट। बेहतरीन मैच।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here