Home sports Tennis French Open : सेरेना विलियम्स ने मिहाइला बुजारनेस्कू की दी शिकस्त

French Open : सेरेना विलियम्स ने मिहाइला बुजारनेस्कू की दी शिकस्त

0

पेरिस। अमेरिका की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने बुधवार को अपने जीत के अभियान को जारी रखते हुए फ्रेंच ओपन (French Open) के तीसरे दौर में जगह पक्की कर ली। सेरेना ने दूसरे दौर के मैच में मिहाइला बुजारनेस्कू को 6-3, 5-7, 6-1 से परास्त कर दिया। महिला सिंगल्स के अन्य मैचों में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने पहले दौर में डोना वेकिक को सीधे सेटों में 7-5, 7-4 से शिकस्त देकर अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहीं।

2019 की उप विजेता मारकेटा वोंद्रोसोवा ने वाइल्ड कार्ड धारक हारमनी टेन को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। इससे पहले 10वीं वरीय बेलिंडा बेनसिक का फ्रेंच ओपन में अभियान थम गया जब उन्हें डारिया कासाकिना के खिलाफ 2-6, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।

Corona का असर : सैर-सपाटे पर Olympic नहीं जा सकेंगे संघ पदाधिकारी

कैंसर को मात देकर कोर्ट पर लौटीं सुआरेज

स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो ने कैंसर को मात देकर लगभग डेढ़ साल बाद फ्रेंच ओपन में फिर से टेनिस कोर्ट पर वापसी की। उन्होंने अपने सबसे पसंदीदा टूर्नामेंट में वापसी की लेकिन, पहले दौर में हारने से वह निराश भी थीं।

French Open 2021: ज्वेरेव ने रूस के सेफुलिन को हराकर तीसरे दौरे में की एंट्री 

जोकोविक ने सैंडग्रेन को किया परास्त

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अपने अभियान की शुरुआत की। सर्बिया के जोकोविक ने सैंडग्रेन को दो घंटे से भी कम समय में 6-2, 6-4, 6-2 से हराया। जोकोविक ने एक घंटे 58 मिनट में यह जीत दर्ज की। वहीं, जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने रोमन सैफीलिन को सीधे सेटों में 7-6, 6-3, 7-6 से हराकर तीसरे दौर में जगह पक्की की।

ICC ODI Rankings : विराट दूसरे स्थान पर कायम, चमीरा को हुआ जबरदस्त फायदा

आयोजकों का वादा

नाओमी ओसाका के फ्रेंच ओपन से हटने के बाद चारों ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों के अधिकारियों ने टेनिस खिलाड़ियों की मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं को दूर करने का वादा किया। ये वहीं चारों टेनिस प्रशासक हैं, जिन्होंने रविवार को चेतावनी दी थी कि यदि ओसाका संवाददाता सम्मेलन में भाग नहीं लेती तो उन्हें निलंबित किया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version