Home sports Tennis French Open में आज अहम मुकाबले, तय होंगे सेमीफाइनलिस्ट

French Open में आज अहम मुकाबले, तय होंगे सेमीफाइनलिस्ट

0
French Open Quarter final matches today, novak djokovic will face Karen khachanov and Carlos Alcaraz vs Stefanos Tsitsipas

पैरिस। French Open में आज क्वार्टरफाइनल के अहम मुकाबले होने है। आज नोवाक जोकोविच का मुकाबला खाचानोव से होगा वहीं यूनान के स्टेफानोस सितसिपास की टक्कर स्पेन के शीर्ष वरीय 20 साल के कार्लोस अल्कारेज से होगी। इस बीच नॉर्वे के कैस्पर रुड ने चिली के निकोलस जैरी की चुनौती को 7-6, 7-5, 7-5 से तोडक़र फ्रेंच ओपन टेनिस के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। चौथी वरीयता के खिलाड़ी ने 17 में से 14 ब्रेक प्वाइंट बचाए। वह तीसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं।

IND vs AFG सीरीज हुई रद्द, बीसीसीआई का बड़ा फैसला

पिछडऩे के बाद रूड ने की वापसी

रुड ने तीन घंटे 20 मिनट चले मुकाबले में पहला सेट टाईब्रेकर में जीता और 1-4 से पिछडऩे के बाद दूसरा और 2-4 से पिछडऩे के बाद तीसरा सेट जीतकर मैच अपने नाम किया। पिछले साल French Open के फाइनल में पहुंचे रुड ने 2020 से टूर पर क्लेकोर्ट पर 85 मैच जीते हैं। चौबीस साल के खिलाड़ी का अंतिम आठ में मुकाबला होल्गर रुने और फ्रांसिसको सेरुनडोलो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। रुड को अभी अपने पहले ग्रैंडस्लैम खिताब की तलाश है।

WTC Final: कोच द्रविड ने बता दिया प्लान, रहाणे की प्लेइंग XI में एंट्री तय

सितसिपास ने सबेस्टियन ओफनर को हराया

इससे पहले दो बार के ग्रैंडस्लैम उप विजेता सितसिपास ने क्वालिफायर सबेस्टियन ओफनर को 7-5, 6-3, 6-0 से हराया। अब उनके सामने अल्कारेज की चुनौती है। अगर अल्कारेज French Open क्वार्टर फाइनल में सितसिपास से जीतने में सफल रहते हैं तो सेमीफाइनल में उनकी भिड़त नोवाक जोकोविच से हो सकती है जिन्होंने रिकॉर्ड 17वीं बार French Open क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जोकोविच ने जुआन पाब्लो वारिलास को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया।

Women’s Junior Asia Cup: लगातार दूसरी जीत के साथ टॉप पर पहुँची Team India, मलेशिया को 2-1 से हराया

माइया 55 साल में अंतिम 8 में पहुंचने वालीं पहली ब्राजीली महिला

14वीं वरीयता की बिटरिज हदाद माइया 55 साल में किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वालीं पहली ब्राजीली महिला हो गई। माइया ने सारा सोरिबेस टोरमो को तीन घंटे 51 मिनट में 6-7, 6-3, 7-5 से हराया। महिला वर्ग में यह इस सत्र का सबसे लंबा मुकाबला रहा। माइया से पहले ब्राजील की ओर से मारिया बूइनो ने 1968 में रोलां गैरो के अलावा विंबलडन के अंतिम आठ में प्रवेश किया था और उसके बाद यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। ओपन युग (1968) से पहले बूइनो ने सात खिताब जीते थे। French Open के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने से पहले माइया किसी ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ीं थी।

UAE vs WI: शारजाह के ‘किंग बने ब्रेंडन’, अपने शतक के दम पर वेस्टइंडीज को जिताया

यूक्रेनी खिलाड़ी ने रूसी विरोधी से नहीं मिलाया हाथ

अक्तूबर में बच्चे के जन्म देने के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रही यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने नौवें नंबर की दारिया को 6-4, 7-6 से हराकर French Open के महिला एकल के अंतिम आठ में जगह बनाई। इसके अलावा स्वितोलिना ने मैच के बाद रूस की विरोधी से हाथ नहीं मिलाया और इसकी जगह ‘थंब्स अप’ किया। दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध के कारण स्वितोलिना ने ऐसा किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version