French Open: पूर्व चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको तीसरे दौर में

1070
Image Credit: Twitter/@rolandgarros
Advertisement

पूर्व चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको (Jeļena Ostapenko) ने दूसरी वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिस्कोवा (Karolina Pliskova) को 6-4, 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के तीसरे दौर में प्रवेश किया। ओस्टापेंको ने 2017 में अपना एकमात्र मेजर खिताब यहीं जीता था। प्लिस्कोवा उस साल सेमीफाइनल में पहुंची थीं और सिमोना हालेप से हार गई थीं। गैर वरीयता प्राप्त लातिवियाई खिलाड़ी का सामना अब 29वीं वरीयता प्राप्त स्लोआने स्टीफंस और पौला बडोसा के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply