French Open 2025 : भांबरी-गैलोवे की जोड़ी दूसरे दौर में, बोलीपल्ली-बैरिएंटोस फ्रेंच ओपन से बाहर

473
Advertisement

नई दिल्ली। French Open 2025 : भारत के युकी भांबरी और उनके अमेरिकी जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे ने French Open 2025 पुरुष युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। वभांबरी और गैलोवे ने पहले दौर में रोबिन हासे और हेंड्रिक जेबेन्स की जोड़ी को 6-3 6-7(8) 6-3 से शिकस्त दी। मैच बेहदर रोमांचक रहा। पहला सेट भांबरी और उनके जोड़ीदार ने आसानी से जीता लेकिन दूसरा सेट टाईब्रेकर तक खिंच गया। तीसरे सेट में वापस भांगरी और गैलोवे की जोड़ी रंग में आई और मैच अपने नाम कर लिया।

वहीं भारत के ही एक अन्य खिलाड़ी ऋत्विक बोलीपल्ली French Open 2025 पुरुष युगल में पहले दौर से ही बाहर हो गए। बोलीपल्ली और उनके कोलंबियाई जोड़ीदार निकोलस बैरिएंटोस को पहले दौर में सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। कनाडा के गैब्रियल डायलो और ब्रिटेन के जैकब फर्नले की जोड़ी ने महज 56 मिनट में बोलीपल्ली और बैरिएंटोस की जोड़ी पर 6-0, 6-2 से जीत हासिल की।

PBKS vs RCB: आज क्वालीफायर-1 में फाइनल की सीधी जंग, दोनों टीमों की बदलेगी प्लेइंग XI

मैच के दौरान भांबरी नेट पर बहुत सक्रिय दिखाई दिए। उन्होंने कुछ बेहतरीन वॉली विनर लगाए और कोर्ट के पीछे के स्ट्रोक्स में भी दमदार थे। उनका कोर्ट कवरेज भी जबरदस्त था। भांबरी ने दूसरे सेट के टाई-ब्रेक में दो सेट प्वाइंट बचाए और एक मैच प्वाइंट भी बनाया। लेकिन इस भारतीय का फोरहैंड नेट से टकरा गया। इस तरह हासे गेम को निर्णायक गेम तक ले जाने में सफल रहे। हालांकि यहां भांबरी और गैलोवे भारी पड़े। दोनों ने तीसरे और निर्णायक सेट के चौथे गेम में जेबेंस की सर्विस तोड़कर 3-1 की बढ़त हासिल की। भांबरी ने वॉली विनर के साथ मैच का अंत किया।

Share this…