French Open 2025 : कोको गॉफ बनीं फ्रेंच ओपन की नई मल्लिका, टॉप सीड सबालेंका को हराकर जीता खिताब

449
Advertisement

पेरिस। French Open 2025 : कोको गॉफ ने फ्रेंच ओपन 2025 का खिताब जीत लिया है। French Open 2025 फाइनल मुकाबले में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए टॉप सीड आर्यना सबालेंका को शिकस्त दी। शानदार फॉर्म में चल रहीं सबालेंका ने पहला सेट 6-7 से अपने नाम किया। लेकिन एक सेट से पिछड़ने के बाद गॉफ ने शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट जीतकर इतिहास रच दिया। गॉफ ने सबालेंका को 6-7, 6-2, 6-4 से शिकस्त दी।

करीब ढाई घंटे से ज्यादा चले मैच में गॉफ ने अपने मजबूत मानसिक खेल और लगातार सुधार का प्रदर्शन किया। तीन साल पहले गॉफ को इसी टूर्नामेंट के फाइनल में इगा स्वियातेक के हाथों करारी हार मिली थी। लेकिन इस बार उन्होंने दिखा दिया कि वह कितनी आगे बढ़ चुकी हैं और अब बड़े मुकाबलों में जीत दर्ज करने की क्षमता रखती हैं।

RCA – खेल परिषद में खिंची तलवारें, SMS स्टेडियम में डोमेस्टिक क्रिकेट का आयोजन खटाई में

इस ऐतिहासिक जीत के साथ कोको गॉफ ने न केवल अपनी ग्रैंड स्लैम सूची में एक और खिताब जोड़ा, बल्कि दुनिया की टॉप प्लेयर को हराकर अपनी दावेदारी और मजबूती से पेश की।

गॉफ ने फिर दोहराई पुरानी कहानी

विश्व नंबर 2 कोको गॉफ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बड़ी मुकाबलों की खिलाड़ी हैं। 2023 में उन्होंने यूएस ओपन के फाइनल में अराइना सबालेंका को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। अब French Open 2025 में भी उन्होंने उसी कहानी को दोहराते हुए सबालेंका को हराया।

गॉफ ने मुकाबले में पिछड़ने के बावजूद अपनी मजबूत डिफेंस और धैर्य से खेल का रुख पलट दिया। उन्होंने सबालेंका की लगातार हो रही गलतियों का फायदा उठाते हुए मैच को अपने पक्ष में किया। सबालेंका, जो इस साल लगातार दो ग्रैंड स्लैम फाइनल जीत चुकी थीं, इस बार चूक गईं।

पिछले मुकाबले में सबालेंका पड़ी थीं भारी

सबालेंका और गॉफ के बीच पिछली भिड़ंत मई में मैड्रिड ओपन में हुई थी जिसमें सबालेंका जीतने में सफल रही थीं। सबालेंका ने अक्तूबर में स्वियातेक को पछाड़कर नंबर एक के सिंहासन पर कब्जा किया था। उन्होंने इस सीजन में तीन खिताब जीते हैं। उनकी तीन ग्रैंडस्लैम जीत सभी हार्डकोर्ट पर हैं जिसमें 2023 और 2024 का ऑस्ट्रेलियाई ओपन तथा 2024 का यूएस ओपन शामिल है।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज में ये हैं दोनों देशों के टॉप-5 बैटर्स, कोहली सबसे पीछे, रोहित का नाम नहीं

पुरुष एकल में कल भिड़ेंगे सिनर-अल्कारेज

अब रविवार को टेनिस प्रेमियों को एक और हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। French Open 2025 के पुरुष एकल फाइनल में विश्व नंबर 1 यानिक सिनर और डिफेंडिंग चैंपियन कार्लाेस अल्कराज आमने-सामने होंगे। यह पहला मौका होगा जब ये दोनों खिलाड़ी किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। दोनों के बीच की यह ’जनरेशन राइवलरी’ अब एक नए और रोमांचक अध्याय में प्रवेश कर रही है।

Share this…